डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 जुलाई :
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। इस श्लोक की अहमियत के बारे में लोगों को बताने के लिए एक सेशन का आयोजन रविवार को पंचकूला के माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ संस्कृत गुरुकुल के प्रांगण में हुआ। गुरु पूर्णिमा के मौके पर आचार्य की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों ने अपने गुरु श्रीनिवासाचार्य को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुकुल के तमाम छात्रों ने शिरकत की। वही श्रीनिवासाचार्य ने गुरु की गरिमा को बनाए रखने के लिए किए जाने वाले संस्कारों से अवगत भी कराया।