केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं : वीरेश शांडिल्य
- वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तानी हथियारों के तस्कर ने दी जान से मारने की धमकी व मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने किया मामला दर्ज
- पंजाब पुलिस ने अम्बाला पुलिस को भेजा पत्र: शांडिल्य को धमकी देने वाला पाकिस्तान से सम्बन्धित एवं हथियारों का तस्कर, 13 अप्रैल को रोपड़ में भी हिन्दू नेता की हत्या कर चुके है पाक संबंधित हथियार तस्कर
- शांडिल्य बोले- केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं, सिद्धू मूसेवाला व नफे सिंह राठी हत्याकांड दोहराना चाहती है सरकार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जून :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को लगातार पाकिस्तान एवं खालिस्तान आतंकवादियों से मौत के घाट उतारने की धमकियां आ रही है जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर नहीं है। और तीन सुरक्षाकर्मी देकर अपनी ड्यूटी अंबाला पुलिस पूरी समझ रही है। वहीं पाकिस्तान से शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी देने पर बलदेव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। बता दें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य जो खालिस्तान, बब्बर खालसा के आतंकवादियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर जसवीर चौधरी नामक आतंकी ने जान से मारने की धमकी देते हुए सुरक्षा टाइट रखने की धमकी दी और 5 करोड़ की फिरौती मांगी और अम्बाला से बाहर ना निकलने की बात कही l जिसके बाद शांडिल्य ने इसकी शिकायत पुलिस को 30 जनवरी को दी थी l इसके उपरांत 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने अम्बाला पुलिस को पत्र भेज बताया कि जिस जसवीर चौधरी ने शांडिल्य को धमकी दी है वह पाकिस्तान से संबंध रखता है और हथियारों का तस्कर है l जिसके बाद बलदेव नगर पुलिस ने हरकत में आते हुए शांडिल्य की 30 जनवरी की शिकायत पर मुकदमा नंबर 174 दर्ज किया है l
शांडिल्य ने बताया कि उन्हें लगातार राष्ट्रद्रोही ताकते मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रही हैं लेकिन उन धमकियों के बावजूद भी उनकी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ मुहिम नहीं रूकेगी और पंजाब को खालिस्तान बनाने की साजिश रचने वाले जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन है उनके मंसूबों को वीरेश शांडिल्य का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूरा नहीं होने देगा। शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के एसपी उन्हें पूरी तरह राष्ट्रद्रोही ताकतों से बचाए हुए हैं और अंबाला पुलिस द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा भी उनकी हिफाजत को लेकर गंभीर है लेकिन दुख है कि जिस तरह उन्हें आतंकवादी धमकियां दे रहे हैं उन धमकियों को लेकर अंबाला के कुछ पुलिस अधिकारी गंभीर नहीं हैं जो उन्हें आतंकवादियों व गैंगस्टरों का निवाला बनाना चाहते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भले ही पाकिस्तान से आई धमकी पर बलदेव नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी के हाई कोर्ट में दिए शपथ पत्र के आधार पर उन्हें आतंकवादियों से आई धमकी पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और कई पाकिस्तान से आई धमकियों की शिकायतें बलदेव नगर पुलिस के पास लंबित पड़ी हैं।
शांडिल्य ने आज अपने पालिका विहार कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादी, खालिस्तानी, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकवादी सहित राष्ट्रद्रोही ताकतें व गैंगस्टर उन्हें पुलिस व खुफिया एजेंसियों की चूक के कारण मौत के घाट न उतार सकें इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर हो ताकि उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जारी रहे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा में वह एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो खुले आम खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला, अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोल रहे हैं और हाल ही में हो हरियाणा में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के ओपरेशन ब्लू स्टार को लेकर होर्डिंग लगे थे वह होर्डिंग उनकी शिकायत पर पुलिस ने उतरवाए जिससे भिंडरावाला समर्थक व खालिस्तानी उन्हें मौत के घाट उतारना चाहते हैं। शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी जो हथियारों का तस्कर भी है उसने धमकी दी उससे उन्हें लगता है कि उन्हें व उनके परिवार का खतरा बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हथियार तस्कर जो खालिस्तान मुहिम से जुड़े हुए थे उन्होंने पंजाब के रोपड़ के हिन्दू नेता विकास बग्गा को पाकिस्तान आईएसआई संबंधित पंजाब में बैठे हैंडलरों ने टारगेट किलिंग करवा मौत के घाट उतारा और अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है l शांडिल्य ने कहा पंजाब में फिर आतंकवाद लाने की साजिश शुरू हो चुकी है।