कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे यमुनानगर 

आने वाले समय में कनाडा और भारत के संबंध बनेंगे एक मिसाल:- गुलाब 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04  जून :

आने वाले समय में वर्ष 2025 में भारत और कनाडा के संबंध इतने अधिक गहरे हो जाएंगे की यह संबंध एक मिसाल बनेंगे। यह कहना है कंजरवेटिव पार्टी कनाडा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद गुलाब सिंह का। गुलाब सिंह भारत यात्रा के दौरान भाजपा नेता एवं जिला कष्ट निर्माण समिति के सदस्य राकेश त्यागी के निवास स्थान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कनाडा में इस समय जो सरकार है वह भारत के हित में नहीं है, लेकिन वर्ष 2025 में जो चुनाव होंगे और उनमें 100% कंजरवेटिव पार्टी की सरकार बनेगी तब भारत के साथ कनाडा के संबंध सुधरेंगे भी और एक मिसाल भी बनेंगे। उन्होंने बताया कि अब भी कंजरवेटिव पार्टी जो जो कि विपक्ष में है किसी तरह भी लिबरल पार्टी से काम नहीं है। गुलाब का कहना था कि वर्तमान प्रधानमंत्री भारत के बारे में जो बयान बाजी भी करते हैं उसका भी कोई आधार नहीं। इस प्रकार की बयान बाजी को लेकर कंजरवेटिव पार्टी के सांसद अक्सर उन्हें सदन में घेर लेते हैं और उनके पास कोई जवाब नहीं होता। उनका कहना था कि कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों ने कई बार उनसे इस प्रकार के सवाल जवाब संसद में किए कि उनके पास कोई जवाब नहीं आया। गुलाब सिंह का कहना है कि कनाडा में रह रहे अधिकतर सिख देश के हित में है और कुछ नाम मात्र के ऐसे सिख हैं जो खाली स्थान का समर्थन करते हैं और ऐसे लोगों के कारण ही माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उनकी कंजरवेटिव पार्टी से हिंदू उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ते थे लेकिन अब उन्होंने दो हिंदू उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था और दोनों की ही जीत हुई। भारत से आए दिन जो युवक कनाडा की ओर जा रहे हैं उनके बारे में उनका कहना था कि भारत का असली टैलेंट तो यहीं पर है लेकिन जो नकली टैलेंट है वह विदेश की ओर रुख कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति यहां पर अच्छी खासी कमाई कर रहा है और उसका परिवार अच्छे से चल रहा है तो उसे कनाडा जाने या किसी और देश में जाने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि युवा अपने ही देश में अपना कारोबार करें, विदेश जाने की होड़ में ना लगे। विदेश में जाकर भी कोई अधिकारी नहीं बन रहा बल्कि वहां पर भी युवा  पढ़ लिखकर भी मजदूरी करने पर विवश हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कनाडा में भी महंगाई बढ़ रही है और वहां जाकर भी युवा अपना भविष्य तथा वर्तमान खराब कर रहे हैं। इस मौके पर इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी, सुभाष शर्मा, सुलेख चंद, अनिल त्यागी, गौरव, अरुण, अजय, डॉ अभय तथा करनाल और कुरुक्षेत्र से आए उनके साथी उपस्थित रहे।