पंचकूला 3 अक्तूबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ता परिवारों को नई सौगात देने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला के एक लाख 55 हजार बिजली उपभोक्ता परिवारों को लाभ मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह स्कीम अक्तूबर माह से लागू हो गई है। इसके तहत मासिक 200 युनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को अब 2.50 रुपये की दर बिजली मिलेगी। अब तक 150 युनिट तक 4.50 रुपये प्रति युनिट और अगले 50 युनिट पर 5.25 रुपये युनिट की दर लागू थी। अब 50 युनिट मासिक खपत पर केवल 2 रुपये प्रति युनिट निर्धारित किया गया है और 500 युनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी यह लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा उत्तरी बिजली वितरण निगम द्वारा मोरनी क्षेत्र की ढाणियों को बिजली से जोडऩ़े के लिए दो करोड़ 14 लाख रुपये की राशि की परियोजना शुरू की गई है, जिसमें से एक करोड़ 65 लाख रुपये की राशि परियोजना पर खर्च की जा चुकी है। इस परियोजना का कार्य 31 दिसंबर 2018 तक पूर्ण कर लोगों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को शहरों की तरह 24 घण्टें बिजली उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण प्रणाली को सुदृढ किया जा रहा है। इस योजना पर 6 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है और अब तक 94 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इस परियोजना को भी 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इंटीग्रेटिड पॉवर डिवलेपमेंट स्कीम के तहत शहरी क्षेत्रों में बिजली वितरण प्रणाली को सुदृढ करने पर 6 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है जिस पर 85 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!