उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर
उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट 23 व 24 मार्च को
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 मार्च :
उत्तराखंड युवा मंच द्वारा 31वां रक्तदान शिविर व पहला दो दिवसीय एथलेटिक मीट का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सेक्टर 46, चंडीगढ़ में 23, 24 मार्च को मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत के नेतृत्व में आयोजित करेगा।
इस संबंध में यहाँ आयोजित एक बैठक में जानकारी देते हुए मंच के महासचिव रविंद्र चौहान, अरविंद रावत, प्रदीप व कन्वीनर रतन असवाल, संजय जखमोला ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्वतारोही व सात बार एवरेस्ट फतह करने वाले पद्मश्री लवराज सिंह धर्मशक्तु, आईएफएस टी.सी नौटियाल, डॉक्टर सुभाष गोयल व चंडीगढ़ डीपीआर द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन के पहले दिन मंच द्वारा एथलीट मीट व दूसरे दिन 31वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ट्राइसिटी से दानी व्यक्ति रक्तदान के लिए अपनी भागीदारी देंगे। एथलीट मीट में ट्राई सिटी की विभिन्न संस्थाओं के 264 महिला व पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। एथलेटिक्स मीट में 18 से 60 आयु वर्ष के लोग भाग लेंगे। इसमें प्रवेश निशुल्क है। इसमें 100, 200,1500, 5000 मीटर रेस, शॉट पुट, लांग जंप,हाई जंप डिस्क थ्रो व अन्य खेल शामिल किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जाएगा।
इस बैठक में प्रीतम नेगी, मुकेश रावत,नवीन राकेश, भगवती कुगसाल, नरेंद्र रावत, मोहन थपलियाल व हरिंदर बिष्ट भी मौजूद रहे।