केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाकर ओछी राजनीति करने लगे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष: योगेश्वर शर्मा


महीनों एल जी और मोदी से लड़ने के बाद जब दिल्ली में सरकार की गाड़ी थोड़ी पटरी पर आई तो केजरीवाल ने मौत कि सियासत करने कि कोशिश में मुंह कि खाई  अब उसकी भरपाई में उनके क्षेत्रीय क्षत्रपों को दांतों तले पसीना आ रहा है.

दिल्ली में आयुष्मान योजना के लागू न करने के पीछे केजरीवाल को वजह बताने पर योगेश्वर शर्मा ने अमित शाह का मज़ाक उड़ाते हुए कहा: “दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनहित के किसी काम में भला क्यों रोड़ा अटकाने लगी अमित शाह का ब्यान जुमला भी नहीं लगता”

  • यह दिल्ली सरकार की लोकप्रियता का ही कमाल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को उसने आयुष्मान योजना लागू करने पर विवश कर दिया

  • इतना ही नहीं हरियाणा की सरकार ने भी पिछले दिनों दिल्ली की नकल करते हुए बिजली के दाम कम किये थे


पंचकूला,1 अक्टूबर :

योगेश्वर शर्मा

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस ब्यान को बड़ा ही हास्यस्पद बताया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के असहयोग के कारण दिल्लीवासी इस महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना से वंचित हैं। पार्टी का कहना है कि ऐसा कहने से पहले ही अगर अमित शाह अपने गिरेबान में झांक लेते तो उनका आज दिल्ली के लोगों में  माजाक न बनता। पार्टी ने यह भी कहा है कि दिल्ली के लोग बेहतर ढंग से अपनी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह बात भाजपा व उसके अध्यक्ष को भी अच्छे से पता है।

आज यहां जारी एक ब्यान में आआपा  के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज तक आम आदमी पार्टी व इसकी सरकार को भाजपा से यह शिकायत थी कि दिल्ली की भाजपा सरकार उनके हर एक काम में अडंगा लगाती है और उसे जनहित में काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बात कह रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल की सरकार उन्हें आयुष्मान योजना को लागू करने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार दिन रात आम जन की बात करती हो और उसके फायदे के लिए ही काम करती हो वह भला जनहित के किसी काम को कैसे रोकेगी।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले चार साल तक भाजपा व इसकी सरकार ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के हर काम में रोड़े अटका कर देख लिए मगर उसे जनता से किए अपने वायदों को पूरा करने से रोक नहीं पाई। यह बात दिल्ली की जनता भी अच्छे से जानती है कि किसने किसके काम में रोड़े अटकायें हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की केंद्र की सरकार ने अपने बूते पर सारे हथकंडे अपना लिए और केजरीवाल व उसकी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाई तो उसने अफसरशाही के सहारे भी सरकार के काम में रोड़ा अटका कर देख लिया। अब जबकि लोकसभा के चुनाव नजदीक आने वाले हैं और भाजपा को दिल्ली में सात लोकसभा सीट में से एक भी सीट आते नहीं दिख रही तो अब वे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ करने के मकसद से आआपा की सरकार पर ही आयुष्मान योजना को रोकने का आरोप लगाने लगी है जोकि किसी के हजम होने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अमित शाह की बात पर हंस रहे हैं और अब तो उनकी इस ओछी राजनीतिक बात को जुमला भी नहीं मान रहे।

उन्होंने कहा कि यह तय है कि अगली बार भाजपा को दिल्ली से एक भी लोकसभा की सीट नहीं मिलने वाली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी बात को लेकर बौखलाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस केजरीवाल सरकार ने आम आदमी की सुविधा के लिए मोहल्ला क्लीनिक खुलवाये और यह सुविधा दी कि अगर कोई भी व्यक्ति सडक़ हादसे में घायल हो जाता है तो उसका नजदीकी अस्पताल में चाहे वह निजी अस्पताल ही क्यों न हो,वहां उसका ईलाज होगा और उसके ईलाज पर होने वाला सारा खर्च प्रदेश की सरकार करेगी। और इतना ही नहीं,जो भी व्यक्ति उस घायल को किसी भी नजदीकी अस्पताल में पहुंचायेगा उसे भी दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की लोकप्रियता का ही कमाल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को उसने आयुष्मान योजना लागू करने पर विवश कर दिया। इतना ही नहीं हरियाणा की सरकार ने भी पिछले दिनों दिल्ली की नकल करते हुए बिजली के दाम कम किये थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply