पंचकूला सरकारी अस्पताल अस्पताल में सीवरेज के गंदे पानी का तालाब
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 फरवरी :
पंचकूला 6.नागरिक अस्पताल में तो साफ सफाई एवं कोई भी गंदगी को लेकर ध्यान रखना चाहिए लेकिन यहां तो बीमारी को न्योता दिया जा रहा है का आए दिन हाल बेहाल होता जा रहा है जहां इमरजेंसी गेट पर सीवरेज लीकेज के कारण गंदी बदबू से परेशान,
पंचकूला, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ रही बीमारी को लेकर आए दिन बड़े कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में साफ सफाई हो या फिर ऐसा ही एक दृश्य हम आपको इमरजेंसी गेट के सामने का दिखा रहे हैं जहां आए दिन सीवरेज के गंदे पानी से तालाब बनता हुआ दिखाई दे रहा है जिससे कि मरीज ठीक होगा या फिर और बीमार होकर जाएगा इसका कौन जिम्मेवार होगा इलाज करवाने आए लोग तो परेशान है ही लेकिन जो इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर उनका क्या हाल होगा सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से अस्पताल प्रबंधक आंखें बूंदी क्यों बैठा है क्या इमरजेंसी गेट के आगे सीवरेज के गंदे पानी से बना हुआ तालाब दिखाई नहीं दिया या फिर अनदेखा क्यों किया जा रहा है
सीवरेज के गंदे पानी की बदबू की वजह से ना तो आप इमरजेंसी जा सकते हो और ना ही ओपीडी की तरफ क्योंकि बहुत ज्यादा गंदी बदबू गटर का यह गंदा पानी है हमने सीवरेज लीकेज को लेकर पहले भी प्रमुखता से खबर भी दिखाई थी लेकिन उसका कुछ ही समय तक असर दिखाई दिया, उसके अगले दिन ही लीकेज लगातार हो रही है देखने बात होगी इसको सही ढंग से मरम्मत की जाएगी या फिर ऐसे ही खाना पूर्ति कर ठीक किया जाएगा