हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने कर दिया खेला!
राज्यसभा चुनाव को लेकर सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसे लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा।” वहीं, भाजपा नेता और नेता विपक्ष पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने दावा किया कि सरकार अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने भी दावा किया कि कांग्रेस के विधायक सरकार से नाराज हैं और क्रॉस वोटिंग हुई है।
- हिमाचल राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने कर दिया खेला!
- सूत्रो का कहना है कि कांग्रेस को पहले ही आशंका थी इस कारण सोनिया गांधी को हिमाचल नहीं रजस्थान से राज्य सभा चुनाव लड्वाया गया
- कांग्रेस के 9 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की आशंका
- कांग्रेस को पहले से ही सता रहा था क्रॉस वोटिंग का डर
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27फरवरी :
राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई थी। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था। देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया है। मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ था। सबसे आखिर में चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू ने वोट डाला. सभी 68 विधायकों ने मतदान किया है। कांग्रेस के पास 68 में से 40 विधायक हैं। यह भी सूचना थी कि पार्टी को तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है, जिससे पार्टी को स्पष्ट बहुमत है और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन के बीच सीधा मुकाबला है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नाराज चल रहे विधायकों के धड़े से बीजेपी को समर्थन की उम्मीद है. इसी के चलते बीजेपी ने कम नंबर होने के बावजूद हर्ष महाजन को उतारा. वोटिंग के दौरान जिस तरह से कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं, उसके चलते अगर 9 विधायक बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करते हैं तो फिर सिंघवी के जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. कांग्रेस सूबे की सत्ता में होने के बाद भी अगर राज्यसभा चुनाव हार जाती है तो फिर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए भी सियासी संकट गहरा सकता है.
आपको बता दें कि 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव जारी है। जहां 50 सदस्य 2 अप्रैल को रिटायर होंगे, वहीं छह सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर होंगे। उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए मतदान जारी है, जो शाम 4 बजे समाप्त होगा। शाम 5 बजे से मतगणना होगी। बीजेपी ने सबसे अधिक 20 सीटें जीतीं, उसके बाद कांग्रेस (6), तृणमूल कांग्रेस (4), वाईएसआर कांग्रेस (3), राजद (2), बीजेडी (2) और एनसीपी, शिव सेना, बीआरएस और जेडी (यू) रहीं। ) प्रत्येक में एक। चूंकि इन 41 सीटों पर कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं थे, इसलिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया।