बिना किसी नए कर के 1.89 लाख करोड़ का विकसित भारत विकसित हरियाणा मनोहर बजट : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -23 फरवरी    :

हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 23 फरवरी को हरियाणा का बजट प्रस्तुत किया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बिना किसी नए कर के 1.89 लाख करोड़ का विकसित भारत विकसित हरियाणा मनोहर बजट हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश करते हुए अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा की जनता पर किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया है , मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट में हर जाति हर वर्ग के लोगों के लिए घोषणाएं है,

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र को 21,187.46 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, जो चालू वर्ष के 18,344.29 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमानों की तुलना में 15.49 प्रतिशत ज्यादा है,सभी सरकारी आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी स्थापित होगी, इसके लिए प्रत्येक खण्ड में ऐसे हर स्कूल को एक बार 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी,मुफ्त छात्र परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार प्रत्येक जिले के हर खण्ड तक किया जाएगा, निपुण हरियाणा मिशन प्रदेश में ग्रेड 3 तीन स्तर पर लागू किया गया है, वर्ष 2024- 25 से इसमें ग्रेड 4 और ग्रेड 5 को शामिल करके इसका विस्तार करने का प्रस्ताव भी रखा गया है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए बजट को बढ़ाया गया है , मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह मनोहर बजट हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच को सिद्ध करते हुए हर व्यक्ति के लिए मनोहर बजट है।