Police Files, Panchkula – 22 February, 2024
एंटी नारकोटिक्स नें हेरोइन सहित 1 को किया काबू, लिया रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के दिशा निर्देशानुसार जिला में अवैध नशे की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज अजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल अत्री पुत्र भीष्म दत अत्री वासी गांव मनोन मसूलखाना कसौली सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी में इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि कल दिनांक 21.02.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर की तरफ मौजूद थी तभी एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन चण्डीमन्दिर की तरफ से आता दिखाई दिया जो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर छीपनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यक्ति को शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता कमल अत्री पुत्र श्री बिशम दत अत्री वासी गांव मनोन डाकखाना मसुलखाना कसौली जिला सोलन उम्र 29 साल बताया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 7.20 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई । जिस व्यक्ति से अवैध नशीला पदार्थ बारे पुछताछ की गई । जो कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस पेश ना कर सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।