Police Files, Jalandhar

Police Files, Jalandhar – 22 February, 2024

सांसद, डिप्टी कमिश्नर एवं पुलिस कमिश्नर ने सिविल अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त भोजन किया शुरू

  • कहा, लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने में होगा मददगार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 22 फरवरी    :

सिविल अस्पताल जालंधर में इलाज के लिए आने वाले जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज अस्पताल के अंदर लोगों के लिए मुफ्त भोजन की शुरुआत की।इस दौरान लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि मुफ्त भोजन की शुरूआत से जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक खाना मिलने में मदद होगी।उन्होंने कहा कि यह सेवा ओम आशा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निभाई जा रही है जिसमें लोगों को बिना पैसे के मुफ्त भोजन दिया जाएगा।

उन्होंने यहां उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर भी संतोष व्यक्त किया। साथ ही बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा पूरे सप्ताह होगी।

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि प्रशासन की इस पहल के तहत एन.जी.ओ. के साथ समझौता किया गया और एनजीओ के प्रमुख हवेली ग्रुप के सतीश जैन की इस नेक काम के लिए प्रशंसा की गई।

उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बडी सेवा है। उन्होंने अन्य गैर सरकारी संगठनों से भी जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करने और नेक काम में आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के नेक कार्य में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रकार का सहयोग दिया जाएगा।

इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी.एम. डा. जै इंद्र सिंह, बलबीर राज सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।

कमिश्नरेट पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कमिश्नरेट पुलिस ने 120 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 22 फरवरी    :

कमिश्नरेट पुलिस ने दो नशा तस्करों को 120 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए परमजीत सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी के अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा वेरका मिल्क प्लांट सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को करतारपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह शख्स अचानक पीछे मुड़ा और एक छोटी पॉलिथीन फेंक दी। मौके पर ही पुलिस ने पॉलीथिन की जांच करने पर 70 ग्राम हेरोइन बरामद की। पकड़े गए आरोपीयों की  पहचान मनदीप सिंह उर्फ ​​राजू पुत्र जरनैल सिंह, निवासी गली नंबर 1, गांव चक्क जिंदा, जालंधर के रूप में हुई।जांच के दौरान इस मामले में एक अन्य आरोपी हरदीप सिंह उर्फ पैरी निवासी 155, न्यू अरोड़ा कॉलोनी, गांव मीठापुर, जालंधर का नाम सामने आया है, जिसे भी उसी दिन 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि हरदीप सिंह के खिलाफ तरनतारन में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत पहले ही दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।