बीजेपी पर कार्यवाही की हो रही मांग ?  चंडीगढ़ प्रशासन खामोश ?

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 फरवरी :

 आम आदमी पार्टी की सिंघम पार्षद प्रेम लता ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी सर्वोपरी है ?? जब उसके कुछ करना होता है तो अभी कानून कायदे ताक पर रख दिए जाते हैं ?? चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रदर्शन ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं, यह धारा 144 के लागू होने के बावजूद ऐसा प्रर्दशन कर रहे हैं, यदि विपक्षी दलों द्वारा किया गया होता, तो उन पर कठोर कार्रवाई होती ??  देश के न्याय और अनुशासन को कुचल दिया गया हैं , देश के अनुशासन के ढाँचे  को तहस नेहस कर दिया गया हैं, चंडीगढ़ के निवासियों की सामूहिक आवाज है कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के खिलाफ भी धारा 144 के तहत क़ानूनी कारवाही होनी चाहिए ??

न्याय के प्रति समानता की मांग करते हैं ?  देखना होगा कि क्या माननीय हाई कोर्ट इस पूरे घटनाक्रम पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगा ?