पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर विधायक व जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10 फरवरी
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने के लिए कार्यालय में धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा , पूर्व मेयर मदन चौहान,जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग के साथ सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा नेआज पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर किसानों के मसीहा के रूप में काम करने पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान देकर देश के हर वर्ग खासतौर से किसानों का दिल जीतने का काम किया ,कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न की घोषणा भी किसानों के हित में है, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए सही व्यक्तियों का चयन कर सराहनीय कार्य किया है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत रत्न देने के लिए जिन विभूतियों का चयन किया है उन सभी ने भारत देश को आगे बढ़ाने में पूरी मेहनत से काम किया है उन 5 व्यक्तियों को भारत रत्न देने का सम्मान कर पूरे देश के लोगों का सम्मान बढ़ा है, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ते रहे,पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए यह भारत रत्न देने की घोषणा की है इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद, पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक पार्टी है जो किसानों के हित के लिए कार्यरत हैं, किसान नेता चौधरी चरणसिंह व किसान वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर भाजपा ने किसानों के प्रति अपना समर्पण दिखाया है,मोदी व मनोहर सरकार किसानों की हितैषी सरकार है
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,पूर्व मेयर मदन चौहान,जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग, जिला उपाध्यक्ष जंगशेर सिंह,कार्यालय सचिव मोहित गेरा,मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, विभोर पहुजा,अनिल कुमार,विनय अग्रवाल, विपिन साहनी, अमित अग्रवाल, कृष्ण गर्ग,भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।