Police Files, Jalandhar – 09 February, 2024
कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी पत्रकार बनकर बिल्डिंग मालिक से पैसे वसूलने के मामले में 3 लोगों व 1 महीला को किया गिरफ्तार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले चार सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी वन सिटी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि चतर सिंह निवासी ढिल्लवां ने सनी महिंदरू, अजय कुमार, मिष्ठी और मनप्रीत सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ये चारों खुद को जालंधर नगर निगम का फील्ड अधिकारी बताकर उसके निर्माणाधीन घर पर आये थे। कि इन सभी ठगों ने चतर सिंह से कहा कि भवन निर्माण की कोई अनुमति नहीं है और इसे गिराने की धमकी भी दी। फिर उन्होंने इमारत मालिक से 10,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद उसने उन्हें 5,000 रुपये दिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि शुरुआती भुगतान के बाद, इमारत के मालिक को धोखेबाजों के व्यवहार पर संदेह हो गया, जिसके कारण उन्होंने तुरंत ईआरएस टीम और पुलिस स्टेशन को फोन किया। तभी थाना पुलिस प्रभारी ने तुरंत चार सदस्यीय गिरोह को पकड़ लिया पकड़े गए लोगो की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र तरलोचन सिंह निवासी मोहल्ला नंबर 170/बी अवतार नगर, बैकसाइड दूरदर्शन केंद्र जालंधर, सन्नी महिंदरू पुत्र नरिंदर महिंदरू मकान नंबर 55 न्यू बलदेव नगर किशनपुरा जालंधर, अजय कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी तेलवाली गली, छोटा अली मोहल्ला जालंधर और मिष्ठी निवासी मॉडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर नंबर 43 दिनांक 08-02-2024, धारा 384,419,420,34 आईपीसी के तहत दर्ज की गई है।
कमिश्नरेट पुलिस की चौकी फोकल प्वाइंट ने चोरी की दो स्कूटर समेत सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी
कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एडीसीपी सीटी वन गुरप्रीत सिंह सहोता ने कहा कि चौकी फोकल प्वाइंट को सूचना मिली थी कि एक वाहन चोरी गिरोह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर में चेकिंग तेज कर दी, इसी दौरान उन्हें सोढल चौक पर एक स्कूटर चालक नजर आया। युवक पर शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और जांच शुरू की।जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि युवक से कब्जे में लिया गया वाहन चोरी का स्कूटर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत आरोपी राहुल शर्मा पुत्र राकेश कुमार निवासी सत नगर थाना डिवीजन 2, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान एक और स्कूटर (एक्टिवा) बरामद किया गया है, जिससे दो एक्टिवा स्कूटर नंबर पी बी 08-बीएच-5827 और पी बी 08-ईएस-1990 बरामद हुए हैं।