Police Files, Panchkula – 08 February, 2023
हत्या प्रयास के मामलें में 7 साल की सजा
- पीडित नें शराब पीनें के लिए कहा जो मना करनें पर आरोपी नें देशी हथियार से गोली चलाकर दिया हत्या के प्रयास को अन्जाम, हुई 7 साल की सजा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वेद प्रकाश सिरोही के अदालत नें हत्या के प्रयास के मामलें में आरोपी नंद कुमार यादव उम्र 28 साल पुत्र विद्यानंद वासी गांव वृन्दावन तहसील मुरलीगंज जिला मदेपुरा बिहार, बिहार हाल किरायेदार सारंगपुर कालौनी कालका जिला पंचकूला को 7 साल की सजा 15000/- जुर्माना सहित सजा सुनाई गई ।जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजीव कुमार यादव गांव वृन्दावन तहसील मुरलीगंज जिला मदेपुरा बिहार हाल चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पत्थर लगानें का काम करता है वह दिनांक 17.07.2021 को सांरगपुर कालौनी नन्दन कुमार यादव के पास मिलनें के लिए गया । उसके साथ अमित भी वही बैठा था कुछ समय बाद नन्दन कुमार यादव एक शराब कि बोतल लेकर आया कहा के चलो बैठकर शराब पीते है तो शिकायतकर्ता नें उसे शराब पीनें से मना कर दिया इस बात को लेकर वह शिकायतकर्ता/ पीडित के साथ गाली गलौच करनें लग गया तभी नन्दन कुमार यादव घर के अन्दर गया और देशी कट्टा निकालकर पीडित व्यक्ति को जान से मारनें की नीयत से उस पर फायर कर दिया गोली लगनें के बाद वह घायल हो गया और उसे इलाज के सरकारी हस्पताल कालका में भर्ती करवाया गया जहा से व्यक्ति का इलाज के लिए पीजीआई 32 चण्डीगढ में रैफर कर दिया गया । जिसके उपरांत पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी नन्दन कुमार यादव के खिलाफ भा.द.स. की धारा 307 अवैध हथियार से वार करनें पर 25-54-59 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी कार्रवाई पीएसआई अजय कुमार डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी के पास अवैध हथियार था जिस हथियार के कब्जा में लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में जिला अटार्नी न्यायालय पंचकूला श्री नरेश गर्ग के द्वारा समय पर पैरवी व गवाई करवाई गई । जिस मामलें में आज माननीय अदालत नें हत्या का प्रयास करनें पर आरोपी को 7 साल 15000/- रुपये की सजा सुनाई गई ।
जुआ खेलने वालों पर कसा शिंकजा, 14 जुआरी अलग अलग स्थान से गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला मे अपराधो की रोकथाम व अवैध असामाजिक गतिविधियो पर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 07.02.2024 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों से 14 जुआरियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये जुआरियो की पहचान रोहित पुत्र राकेश कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, नफीस पुत्र मौहम्द हानिस वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला, इंशात पुत्र देवेन्द्र शर्मा वासी कुराडी मौहल्ली कालका पंचकूला, अशोक पुत्र मगंल सिंह वासी बस्ती अपर मौहल्ली कालका, ब्रिजमोहन पुत्र सतपाल वासी अपर मौहल्ला कालका, कार्तिक पुत्र मदन लाल वासी देवीदास रोड कालका पंचकूला, अनिल पुत्र दर्शन लाल वासी अपर मोहल्ला कालका, मनीष पुत्र राज कुमार वासी अपर मोहल्ला कालका,मोहम्द गुलजार पुत्र मो. नवी अपर मोहल्ला कालका, गोविन्द पुत्र रामेश्वर दयाल वासी खेडा सीता राम कालका, अजय पुत्र कृष्णा कुमार वासली गांव जबरान जिला रोहतक, उपरोक्त 11 आरोपियो को कालका पुलिस की टीम नें गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध जुआ राशि 15980/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना कालका मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें दो आऱोपी इरफान पुत्र अब्दूल स्तार वासी राजीव कालौनी तथा वरुण पुत्र भुरे राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 को अवैध जुआ खेलनें हुए गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो के पास से अवैध जुआ राशि 3770/- बरामद की गई ।इसके अलावा थाना पिन्जोर के टीम नें छापामारी करते हुए एक आरोपी दीपक पुत्र प्रवेश कुमार वासी भेरो की सैर कालका को गिरफ्तार करके आऱोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1760/- रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया ।पुलिस की कार्रवाई में कल दिनांक 07.02.2023 छापामारी करते हुए 14 जुआरियो को अवैध 21510/- रुपये की जुआ राशि बरामद की गई ।
एंटी नारकोटिक्स सेल नें 2 लाख रुपये कीमत की 41.25 ग्राम हेरोइन सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध नशा तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है । जिन निर्देशो के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज इन्सपेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स की टीम नें 41.25 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नवदीप उप्पल पुत्र नरेश उप्पल वासी सेक्टर 05 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।
इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स के पास स्नीफर डाग आ गये है जिनकी मदद से सदिग्ध नशा तस्करो की घरो पर छापामारी की जा रही है जिनकी मदद से नशा तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 07.02.2024 एंटी नारकोटिक की टीम नें मन्सा देवी सेक्टर 05 क्षेत्र से एक आरोपी नवदीप उप्पल उर्फ दुदु पुत्र नरेश उप्पल वासी मन्सा देवी को अवैध 41.25 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक मन्सा देवी के रेड लाईट के पास एक व्यक्ति गाडी लेकर खडा था जिस सदेंह होनें पर पुलिस की टीम नें पहुंचकर व्यक्ति को काबू करके तलाशी लेनें हेतु एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार को बुलाकर तलाशी ली गई । जो तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 41.25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम नें थाना मन्सा देवी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी को आज पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आऱोपी से गहनता से पुछताछ की जायेगी । ताकि आरोपी से अन्य नशा तस्करी में सलिप्त नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सके । इन्सपेक्टर अजीत सिंह एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि आरोपी के पास जो अवैध हेरोइन 41.25 आरोपी के पास से मिली है उस कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।