विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संस्था का एकमात्र उद्देश्य : डॉ शर्मा 

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी नाटक मंचन में “नेताजी“ सदन की टीम बनी विजेता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03 फरवरी

साप्ताहिक गतिविधियों की श्रृंखला में आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल  सभागार में अंतर्सदनीय अंग्रेजी नाटक मंचन का आयोजन किया गया। नाटक मंचन में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं शानदार मंच प्रस्तुति दी।

अंतर्सदनीय नाटक प्रतियोगिता में गाँधी सदन ने ‘संतुलित आहार’ नेहरू सदन ने ‘सोशल मीडिया’ नेता सदन ने ‘विद्यार्थियों पर शिक्षा का बढ़ता दबाव’ एवं टैगोर सदन ने ‘नशा मुक्त भारत’ की मंच पर जीवंत प्रस्तुति दी। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों ने चारों सदनों की टीमों की वेशभूषा, हाव-भाव, संवाद व आत्मविश्वास आदि को देखते हुए  नेता जी सदन को प्रथम ,टैगोर को द्वितीय व गाँधी सदन को तृतीय घोषित किया।नाटक मंचन के दौरान सभागार में सभी विद्यार्थी व अध्यापक वृंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या व संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा ने विजेता टीमों को बधाई दी संस्था का उद्देश्य है बच्चों का सर्वाधिक विकास हो और उसी कड़ी साप्ताहिक गतिविधियों के लिए छात्रों को अत्यधिक संख्या में हिस्सेदारी रखने के  लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यालय में संचालित गतिविधियों में भाग लेना सफल जीवन का महत्वपूर्ण कदम है। स्कूल की प्रचार्य शालू सुविन कटारिया ने कहा कि नाटक मंचन से  स्थाई ज्ञान की वृद्धि होती है।