असम की पूर्व महिला मंत्री ने बताया राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में क्या हुआ, छोड़ी पार्टी

बिस्मिता गोगोई ने कहा कि उस दिन उनकी प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई। उन्होंने पूछा कि जिस पार्टी में महिला विरोधी बातें होती हों, उसे लोग कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हर कदम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बिस्मिता गोगोई ने बताया कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि वह उसके काम में शामिल हों। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में उनकी भागीदारी समाप्त कर दी गई। कांग्रेस और ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU)’ के 150 से ज्यादा नेता रविवार (28 जनवरी, 2024) को बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुवाहाटी/चंडीगढ – 29 जनवरी :

असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्राा के बाद गुवाहटी में 150 से अधिक कांग्रेस और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) कार्यकर्ता रव‍िवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी में शाम‍िल होने वाले बड़े नेताओं में पूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीबा कांता गोगोई की बेटी, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अंजन दत्ता की बेटी अंगकिता दत्ता और एएएसयू के पूर्व अध्यक्ष दीपांका कुमार नाथ शामिल हैं।

कांग्रेस नेताओं ने असम भाजपा मुख्यालय में राज्य भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता और मंत्री पीयूष हजारिका और जयंत मल्ला बरुआ की मौजूदगी में पार्टी में शाम‍िल हुएपूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई आपको बता दें क‍ि यह दलबदल कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से गुजरात भारत जोड़ो न्याय यात्रा के असम की यात्रा के कुछ दिनों बाद हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां सार्वजनिक रूप से ब्लाउज के बारे में बात करने तक में परेशानी हो रही है । यह घटना भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी, जो खुमतई में प्रदेश स्तर पर निकाली गई थी। यात्रा के दौरान मैंने वो ड्रेस पहनी थी। उन्हें लगा कि यह संकेत है कि मैं भाजपा में जाने की योजना बना रही हूं। यहां तक कि शीर्ष नेतृत्व भी इस मुद्दे पर राजीव भवन में बात कर रहा था।’

उन्होंने बताया कि इस घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा था और रोना आ गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘यह महिलाओं के लिए अपमान की बात है। मुझे उस घटना से दुख पहुंचा था। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे रोना आ गया था। मेरा सम्मान उस दिन ही खत्म हो गया था। अगर पार्टी में महिला विरोधी बातें होती रहेंगी, तो लोग पार्टी में कैसे रुकेंगे? हर कदम पर मेरा मानसिक शोषण किया गया। वे मुझे काम में शामिल नहीं करना चाहते थे। मुझे कई बड़े चर्चाओं से दूर रखा गया।’

बिस्मिता गोगोई ने कहा कि उस दिन उनकी प्रतिष्ठा ख़त्म कर दी गई थी। उन्होंने पूछा कि जिस दल में महिला विरोधी बातें होती हों, वहाँ लोग कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि हर कदम पर उनकी मानसिक प्रताड़ना की गई है। बिस्मिता गोगोई ने बताया कि कॉन्ग्रेस नहीं चाहती थी कि वो उसके कामकाज में शामिल हों। महत्वपूर्ण फैसले लेने में उनकी सहभागिता खत्म कर दी गई। कॉन्ग्रेस और ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU)’ के 150 से अधिक नेता रविवार (28 जनवरी, 2024) को भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

असम की ही एक अन्य महिला नेता अंगकिता दत्ता भी यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद काॅन्ग्रेस ने डॉ अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था, “श्रीनिवास पिछले छह महीनों से उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं। लैंगिक टिप्पणी करते हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।”