सुभाष चंद्र बोस आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े क्रांतिकारी : वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले भारत के हर राज्य में केंद्र सरकार तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस के हर राज्य के राजधानी में प्रतिमाएं लगें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 जनवरी :
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह कहने वाले सुभाष चंद्र बोस से बड़ा क्रांतिकारी शायद भारत की आजादी के आंदोलन में दूसरा कोई नहीं होगा। उपरोक्त शब्द छावनी में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने सुभाष चंद्र पार्क में जाकर बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की व उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्टÑीय प्रचारक किशन सिंह, आवाज-ए-हिन्दूस्तान के राष्टÑीय अध्यक्ष शिव रंजन, एडवोकेट वासु रंजन, फ्रंट के प्रवक्ता संजीव सेठ, विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य हर्ष शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले विश्व के पहले सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस थे जिनमें भारत को आजाद करवाने का जज्बा था। आज अगर इस देश से आतंकवाद, खालिस्तान और देश को कमजोर करने वाली ताकतों को उखाड़ फेंकना है तो हम सब देश भक्तों को मोदी व अमित शाह के साथ सुभाष चंद्र बोस बनकर खड़ा होना होगा। वहीं शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से मांग की है कि देश के हर राज्य की राजधानी में दिल्ली इंडिया गेट की तरह सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं लगे इससे देश की युवा पीड़ी मोटिवेट होंगे।