शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में की सफलता हासिल
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20 जनवरी
शिवालिक पब्लिक स्कूल के लिए गौरव के क्षण में,दो असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके संस्थान का नाम रोशन किया है। 10वीं कक्षा की मेहनती छात्रा नितिका और 12वीं कक्षा की मेधावी छात्रा अचिंत आर्ची कौर ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया।ओलंपियाड परीक्षाओं में नितिका और अचिंत आर्ची कौर की उल्लेखनीय सफलता ने न केवल उनके समर्पण को दर्शाया है,बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला है।
प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमें नितिका और अचिंत आर्ची कौर पर बेहद गर्व है। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और शिवालिक में प्रदान की गई समग्र शिक्षा का प्रमाण है। हम ऐसे माहौल को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं जो जिज्ञासा और सीखने के जुनून को प्रोत्साहित करता है।”
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी उनकी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।