Demo

‌भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा, प्राण प्रतिष्ठा पर क‌ई खूबसूरत कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा तैयार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 जनवरी

श्री अयोध्या धाम में  22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के महोत्सव के भव्य और धूमधाम से मनाने के लिए सभी धर्मों व जातियों के आम लोगों की एक विशाल एक विशेष मीटिंग  सोमवार रात्रि को श्री रामायण प्रचार मंडल रामायण भवन जैतो में आयोजित की गई, जिसमें हाज़िर सज्जनो द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया की इस अवसर पर श्री सालासर धाम से प्रभु श्री राम नाम की समृद्धि दायक संकटमोचक पावन ज्योति लाई जाएगी।

इस पावन पवित्र ज्योत से एक दीपक जला कर अपने- अपने घर, दुकान स्थान आदि पर दीपक का प्रकाश कर प्रभु को अर्पण कर सकेंगे।इस अवसर पर श्री सालासर धाम से लाई गई पावन ज्योति के समक्ष 501 परिवारों द्वारा हाथों में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके लिए जो भी माता बहन भाभी माँ या अन्य कोई भी इस शोभा यात्रा में श्री सालासर धाम से लाई श्री राम ध्वजा/ दीपक लेकर शामिल होना चाहते हो कृपया अपना नाम अवश्य लिखवा दे। शोभायात्रा मार्ग पर हर जगह फ़ुल वितरित किए जाएँगे जिससे शोभायात्रा पर लगातार पुष्प वर्षा हो सके।

इस अवसर पर शोभा यात्रा के समय जगह जगह भंडारे प्रशाद लगाये जाएँगे। शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह भव्य गेट लगा कर सजावट की जाएगी। बाज़ार में हर दुकान पर प्रभु श्री राम के झंडे वितरित किए जा रहे है।भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को एलसीडी / टी वी की माध्यम से राम भक्तों को  लाइव दिखाने का प्रबन्ध किया जा गया  है।जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार को अपने घर में दीपमाला कर व् लाइट रोशनी से सजाने का निवेदन भी किया जाता है। बैठक में समूह जैतो शहर के हर राम भक्त परिवार से निवेदन है की वह सपरिवार या आपके परिवार का एक जन इस भव्य शोभा यात्रा में अवश्य शामिल हो । भगवान श्री राम हमारे देश की आत्मा है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.