पटाखा फैक्ट्री में आग से एक की मौत,दो घायल

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 10 जनवरी

डबवाली के मलोट रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक मकान में चल रही पटाखा बनाने वाली फेक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। किशोर 16 वर्षीय मनप्रीत पुत्र इकबाल सिंह की इस हादसे में मौत हुई है। मकान मालिक ज्ञानचंद पुत्र किशोरी लाल है। हादसे में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बठिंडा एम्स रेफर कर दिया। एक घायल की पहचान 20 वर्षीय गोपाल सतपाल सिंह के रूप में हुई है। मकान में चल रही इस पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद कई घंटों तक मकान से धमाकों की आवाज सुनाई देती रही। आग लगने से धमाकों की आवाज डबवाली में कई किलोमीटर तक सुनाई देती रही। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

मकान में आग लगने की घटना की सूचना डबवाली फायर ब्रिगेड को दी गई।

आग लगने की सूचना पाकर नगर परिषद डबवाली की 2 गाडियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की 2 गाडियां 3 बजे से शाम 7 बजे तक घटना वाली जगह पर रही। वहीं, आग की सूचना मिलने पर मौके पर गोल बाजार चौकी से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाडियां जिस समय पानी से आग बुझाने में लगी हुई थी उस दौरान पटाखों के फूटने की तेज आवाजें मकान के भीतर से काफी देर तक आती रही। मकान के भीतर से धुंए का गुब्बार उठा हुआ नजर आता रहा।