अग्रोहा धाम में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को शक्ति सरोवर स्नान : बजरंग गर्ग
- अग्रोहा धाम में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को शक्ति सरोवर स्नान, भंडारा, भजन-कीर्तन व कंबल वितरण का कार्यक्रम होगा- बजरंग गर्ग
- मकर संक्रांति पर शक्ति सरोवर स्नान करने व सूर्य देवता को अर्घ्य देने से हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09 जनवरी
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज का राष्ट्र व प्रदेश स्तर पर विस्तार करने व 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को अग्रोहा धाम में विशेष कार्यक्रम हवन-पूजन, भंडारा व कंबल वितरण का होगा और उसी दिन शक्ति सरोवर स्नान व गीतों का कार्यक्रम भी रहेगा जबकि मकर संक्रांति पर शक्ति सरोवर स्नान का बहुत बड़ा महत्व होता है। स्नान करने से भगवान सूर्य देवता को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मकर संक्रांति पर पूजा-पाठ, दान करने, उपवास व गंगा स्नान को अति शुभ माना जाता है।
इस अवसर पर दिनेश मोदी जयपुर, अर्जुन अग्रवाल सोलन, कमलेश बंसल मुंबई, अंकित अग्रवाल दिल्ली, संदीप गर्ग पंजाब, अजय अग्रवाल पिंजौर, प्रतीक गर्ग कुरुक्षेत्र, पवन गर्ग, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल बरवाला, चूड़ियां राम गोयल, बजरंग असरावां आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।