बार एसोसिएशन ने कोर्ट कम्पलेक्स सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 29  दिसम्बर  :

शहर की बार एसोसिएशन ने पूर्व प्रधान गुरपाल सिंह सरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री व गृहमन्त्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व प्रधान गुरपाल सिंह सरा ने कहा कि  बार एसोसिएशन उप-मण्डल कालांवाली को पंजीकृत हुए लगभग 6-7 वर्ष हो चुके है। वर्ष 2016 में उप-मण्डल बनने के बाद कालांवाली सिरसा जिला की सबसे बडी उप-मण्डल है। जोकि उपरोक्त उपमण्डल में लगभग 66 गाँव शामिल है। इसके अलावा  उप-मण्डल कालांवाली में चार पुलिस थाने कालांवाली रोडी पड़ते है। जिनकी दूरी कालांवाली से करीब औढां – बडागुढा 10 से लेकर 25 किलोमीटर है। जिससे चारो थानो में शामिल गाँवो के लोगो को कालांवाली आने-जाने में कोई परेशानी ना है। इसके अलावा कालांवाली पुलिस चौकी व सिंघपुरा पुलिस चौकी भी इसमें शामिल है। उन्होनें कहा  कालांवाली उप-मण्डल की लोगो को सिविल व क्रिमिनल केसो के लिए 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करके मण्डी डबवाली व सिरसा में अलग-अलग गाँवो के हिसाब से दो जगह जाना पडता है।  जिससे कालांवाली क्षेत्र के लोगो का समय व पैसे की बर्बादी होती है। जबकि कालांवाली सिविल न्यायालय बनने से एक ही जगह उप-मण्डल कालांवाली में शामिल 66 गाँवो के लोगो को सुविधाए मिल सकेगी। इसके अलावा  66 गाँवो के डबवाली व सिरसा को मिलाकर हजारो केस विचाराधीन है। उप-मण्डल कालांवाली में लगभग 100 अधिवक्तागण बैठते है। उन्होनें कहा कि उप-मण्डल कालावाली में सिविल न्यायालय की व्यवस्था करवाने के लिए बार एसोसिएशन कालांवाली द्वारा पहले भी जिला बार एसोसिएशन सिरसा के मार्फत दरखास्ते भेजी गई है। जिसपर माननीय निरिक्षक न्यायधीश ने कार्यवाही करते हुए माननीय सत्र न्यायधीश श्री राजेश मल्होत्रा जी को जगह चिन्हित करने के लिए कालांवाली भेजा गया था, और उनके द्वारा जगह चिन्हित कर ली गई थी, और उनके द्वारा विश्वास दिलवाया गया था कि जल्द से जल्द कालांवाली में न्यायालय की शुरुआत की जायेगी। लेकिन

राजेश मल्होत्रा जी के आश्वासन के बाद भी सिविल न्यायालय के लिए भूमि अधिग्रहण ना करकर कालांवाली में उप-मण्डल कार्यालय के लिए वर्ष 2022 में वाका गाँव तारुआना रकबा 25 कनाल 5 गरले इंतकाल नं0 5495 व वाका कालांवाली रकबा 6 कनाल 9 मरले इंतकाल नं0 30403 कुल रकबा 31 कनाल 14 मरले जोकि लगभग 4 एकड रकबा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से नगरपालिका कालांवाली के नाम रकबा  हो चुका है।

लेकिन अभी तक सिविल न्यायालय की शुरूआत कालांवाली में नही हुई है। उप-मण्डल कालांवाली में सिविल न्यायालय की व्यवस्था की जाती है तो उप-मण्डल कालांवाली की जनता को न्याय के लिए डबवाली व सिरसा जाने की जरूरत नही पड़ेगी और न्याय शहर में ही मिलने लगेगा। उप-मण्डल कालांवाली के लिए अधिग्रहण भूमि के साथ सिवित न्यायालय के लिए भूमि अधिग्रहण कर सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद की तर्ज पर सभी कार्याल के भवन न्यायालय के भवन के साथ बनाये जाये। हमारी उपरोक्त दरखास्त पर संज्ञान लेते जल्द से जल्द कालांवाली में सिविल न्यायालय की शुरूआत करवाई जायें।