कांग्रेस ने चुनावी अभियान की शुरुआत की

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 28 दिसम्बर  :

अभियान के लिए आज कांग्रेस का 139वा स्थापना दिवस खासतौर पर चुना,

कांग्रेस आज लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं ,  चंडीगढ़ कांग्रेस ने 2024 के संसद चुनाव के लिए “हैं तैयार हम” थीम पर आधारित नारे के साथ आज शहर से अपना चुनावी अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत के लिए आज का दिन खासतौर पर चुना गया, जब दुनिया की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अपनी 139वीं वर्षगांठ मना रही है, इस अवसर पर यहां जारी एक बयान में, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी ने आज का ऐतिहासिक दिन अपने उन सभी नेताओं को श्रद्धांजलि देकर  मनाया, जिन्होंने अतीत में देश के सामने आए बड़े मुश्किल और संघर्ष भरे समयों में देश को सफ़ल नेतृत्व प्रदान किया। पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण ने एक प्रभावशाली समारोह में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति के बीच सेक्टर 35 स्थित कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया, जिसकी अध्यक्षता सामूहिक तौर पर पूर्व मेयर सुरेंद्र सिंह एवं कमलेश तथा पार्टी के महासचिवों राजीव मोदगिल, अच्छे लाल गौड़ और जा़हिद परवेज खान ने की। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी की तरफ़ से सभी देशवासियों और खासकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश की दशा और दिशा तय करने और इसके भविष्य को  एक सार्थक और जनहितैषी आकार देने में देश के लोगों का नेतृत्व किया है। पार्टी ने हमेशा ही बदलते समय की मांग के अनुरूप अपने आप को ढाला है और समय के साथ आती नई नई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।  प्रवक्ता ने आगे कहा कि आज जब वर्तमान भाजपा सरकार देश के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश कर रही है, तब कांग्रेस देश के लोकतन्त्र एवं संविधान को बचाने की लड़ाई का नेतृत्व कर रही है ताकि देश के सभी नागरिकों को उनके धर्म, क्षेत्र, जाति या लिंग की परवाह किए बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित किया जा सके, आज के कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख जतिन्दर भाटिया, धर्मवीर, बृज मोहन खन्ना, प्रवीण नारंग बंटी, मुकेश राय, रवि ठाकुर, दिलावर सिंह, विक्टर सिद्धू, अशीष गजनवी, हाकम सरहदी, रामेश्वर गिरी, रमेश आहूजा, आनंद वालिया, रानो, अभय चंदेल, नसीब जाखड़, राहुल कुमार मलोया, सुभाष पाल,  जतिन्दर यादव, वासु, मोहम्मद सुलेमान, गुरचरण सिंह, अल्ताफ, किशोर कुमार, नरेश पाल कौर, मिहिर गुलेरिया और मनीष लंबा आदि शामिल थे।