चंडीगढ़  निवासी अंकित मलिक ने युनाम शिखर पर लहराया तिरंगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26दिसम्बर  :

चंडीगढ़ निवासी, अंकित मलिक जिन्हे टाइगर तथा फिटनेस फ्रीक के नाम से जाना जाता है ने हाल ही में युनाम शिखर, जिसकी ऊचाईं तकरीबन 6111 मीटर है, उस पर भारत का तिरंगा लहराया है।  इसमें उनके साथ उनके सहयोगी पर्वतारोही वीना ठाकुर तथा करमजोत टिवाना जी ने भी अपने साहस की मिसाल देते हुए इनका पूरा साथ दिया। इसके अलावा अंकित ने 20,000 फीट पर्वत की ऊंचाई पर सैकड़ों पुशअप्स लगाकर, युवाओ के लिये एक मिसाल भी कायम की है।   

इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे नामुमकिन कार्यो को मुमकिन कर दिखाया है जिसके बारे में शायद ही कोई साधरण व्यक्ति  कल्पना कर पाए। अंकित मलिक उर्फ़ टाइगर ने दुनिया के सबसे बड़े हिमालय पर्वत के कई शिखरो को बड़े आसानी से फतेह कर दिखाया है।
इसके इलावा अंकित ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के साथ मिलकर यह फ्रेंडशिप पीक पर तिरंगा भी लहरा चुके है जिसकी उंचाई 17346 फीट है। 

इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि, इस संस्था द्वारा पर्वतारोहण से सम्बंधित शिविर आयोजित कराये जाते हैं जिसमें दुनिया भर से गिने चुने साहसी लोग ही इन शिविरों मे हिस्सा लेने आते हैं। जिसमे अंकित मलिक उर्फ़ टाइगर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पर्यावरण कि सुरक्षा व संरक्षण का भी ध्यान रखा।

केवल इतना ही नहीं, गत वर्ष अप्रैल माह में अफ्रीका में स्थित दुनिया के सबसे उंचे शिखर किलिमंजारो को भी फतेह कर चुके है। जिसको फतेह करने में टाइगर ने सिर्फ 22घंटो का वक्त लिया जो की किसी भी भारतीय द्वारा लिया गया सब से कम वक्त है जो कि पूरे विश्व कि सबसे उंची वॉलकेनिक शिखर भी है। यहां चोटी पर पहुंच कर उन्होंने हरियाणवी हुक्का जलाया और साथ ही सैकड़ों पुश अप भी लगाए। ऐसे ही कारनामो से प्रसिद्ध मिस्टर टाइगर मलिक जी फिटनेस को बढ़ावा देते हुए अपने पथ पर निरंतर अग्रसर है।