शिवालिक किड्स स्कूल  में  4 साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर  :

क्षेत्र  की जानी-मानी शिक्षा संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो की शाखा शिवालिक किड्स स्कूल में चार साहिबजादों,माता गुजरी और कई सिंह सेवकों की शहादत को समर्पित शहीदी दिवस मनाया गया।इस दिन बच्चों ने शबद गायन किया और चौथी से आठवीं तक के बच्चों ने साहिबजादों और सिंहों की याद में भाषण दिए और कविताएं प्रस्तुत कीं।इस दिन स्कूली बच्चे सिखी पोशाक पहनकर आए और छोटे-छोटे बच्चों ने मूल मंत्र का उच्चारण किया।इसके बाद कड़ाह प्रसाद का भोग लगाया गया।  इस दिन के बारे में स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुखविंदर कौर जी ने बच्चों को सिख इतिहास के बारे में बताया और बताया कि कैसे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों और कई सिंहों ने सिख धर्म को बचाने के लिए अपनी शहादत दी।  और उनकी याद में 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक की अवधि को शहीदी हफ्ता कहा जाता है।