घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में यमुना नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग उठाई

गांव घोड़ों पीपली व टापू माजरी सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 20             दिसम्बर  :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शून्य काल में यमुनानगर विधानसभा में लगातार हो रहे विकास कार्यों के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया ,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि यमुनानगर जिला में फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट व गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज मंजूर हो चुका है व इनकी  मंजूर से मिलने से जल्दी ही निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा किसके साथ-साथ उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा भी उठाया था जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 करोड रुपए की लागत से खजूरी क्षेत्र में आरसीसी की सड़कों के कार्य को मंजूरी दे दी है जिसका टेंडर जल्दी ही लग जाएगा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज को नेशनल हाईवे के रास्ते के साथ जोड़ने के लिए कहा था जिस पर उसे समय उपमुख्यमंत्री ने जवाब दिया था कि अगर किसान जमीन देने को तैयार हो तो है रास्ता बनाया जा सकता है, विधायक घनश्याम दास ने कहा कि उन्होंने उस क्षेत्र के किसानों से बातचीत कर ली है अब उनकी हरियाणा सरकार और अधिकारियों से विनम्र अपील है कि वह जमीन का हरियाणा सरकार ई पोर्टल खोल ताकि सम्बंधित क्षेत्र के किसान उस पोर्टल पर अपनी जमीन को उपलब्ध करवा सके,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव घोड़ा पिपली व टापू माजरी के लोगों को काफी लंबा चक्कर काट कर शहर में आना पड़ता है, अगर हरियाणा सरकार यमुना नदी पर पुल बना दे तो घोड़ो पिपली टापू माजरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के काफी गांव को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा ,इसके साथ-साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने गांव घोड़ो पिपली व टापू माजरी में कृषि खेती के लिए बिजली के कनेक्शन जल्द से जल्द देने की मांग की ,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि केंद्र सरकार से प्राकृतिक खेती करने के लिए जो बजट मिला है उसकी एक रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जानी चाहिए जिसमें उसका विस्तृत विवरण हो कि कितना फंड आया कितना लगा, कितना किसानों को गया और कितना अभी लगाना बाकी है ताकि उसे फंड का सही तरीके से इस्तेमाल हो सके, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इसके साथ-साथ किसान भाइयों की सुविधा के लिए गेहूं की फसल की कटाई के पश्चात ढांचे का बीज व जिप्सम खाद को किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में समय पर उपलब्ध कराने की मांग  विधानसभा में की, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि इस समय पूरे हरियाणा में यह यात्रा चल रही है इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं ,इस यात्रा से योग्य पात्र लोगों के गांव में जाकर ही बीपीएल राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व के तहत रजिस्ट्री आदि मौके पर ही प्रदान किया जा रहे हैं।