इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर के पंकज डडवाल को मिला ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड

दो-दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स ( इंडिया ) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिविजन बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अभियांत्रिकी एवं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में पंकज गढ़वाल को प्रतिष्ठित ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।  डडवाल हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । वर्तमान में वह इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के नेशनल स्किल डेवलपमेंट बोर्ड, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के 17-18 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय 38वें सम्मेलन में विद्युत चालित वाहनों को अपनाने पर व्यापक चर्चा हुई। विद्युत चार्जिंग कार्यान्वयन, रोडमैप, नियामक और बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी चुनौतियों पर सम्मेलन में गहन मंथन हुआ।

समारोह के समापन के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों ने एकमत से पर्यावरण और समाज की बेहतरी के लिए विद्युत चालित वाहनों को अपनाने के संकल्प का संकल्प लिया। सम्मेलन के अंत में केरल की इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के परिषद सदस्य प्रोफेसर एम. जयराजू , पंजाब विद्युत बोर्ड के पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. जोतिंदर सिंह  और पीएसपीएल पटियाला के मुख्य प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरां को भी सम्मानित किया गया।