सामाजिक कार्यकर्ता व AAP नेता ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की समस्याओं सबंधी लिखा मेयर को पत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी(आआपा) के नेता विक्रांत तंवर ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सेक्टर 49, चंडीगढ़ की समस्याओं सबंधी चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता को पत्र लिखा है। उन्होंने मेयर को लिखा कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में पिछले दस साल से सीवरेज बंद है। हवा में एक दुर्गंध फैली हुई है, जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने लिखा कि यह दुर्गंध ऐसी है, जैसे कोई जानवर बहुत दिनों से सड़ रहा हो। इसके अलावा कुछ आवासों में सीवरेज के पाइप टूट गए है, जबकि अन्य में पाइप जाम हो गए है। पूरा क्षेत्र मक्खियों और मच्छरों से भरपूर है। यहां लोगों के लिए सांस लेना भी असंभव है, लेकिन वह कहां जाएंगे?

उन्होंने लिखा कि यह लोग सरकार को अपना किराया देते है, भारी कर चुकाते है, फिर भी गंदगी में रहने को मजबूर है। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने और उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि वह आशा करते है कि आप इस पर विचार करेंगे और सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे।