कहीं भी विकास कार्य में लापरवाही मिली, तो जेई पर होगी सीधी कार्रवाई : कुलभूषण गोयल

  • महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पेड़ों की ट्रीमिंग और डिवाइडरों से झाडिय़ां उठाने के निर्देश
  • सभी जेई और एपीओ की बैठक में शहर के विकास कार्यों की समीक्षा
  • इलेक्ट्रिकल विंग को खराब स्ट्रीट लाइटें बदलने को कहा
  • सडक़ों की रिपेयर, पार्कों के लंबित कार्यों पर मांगा जवाब
  • हर वार्ड में जेई और एपीओ की जिम्मेदारी की निर्धारित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को नगर निगम के सभी जेई और एपीओ की बैठक लेकर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। महापौर कुलभूषण गोयल ने बागवानी विभाग के जेई निर्देश दिए कि सभी वार्डों, मुख्य सडक़ों, बी रोड, डिवाइडरों पर उगी झाडिय़ों को काटा जाए, पेड़ों की समय पर ट्रीमिंग कर साथ ही बागवानी वेस्ट को उठवाया जाए। जिस भी वार्ड में झाडिय़ां उगी होंगी या पेड़ों की ट्रीमिंग नहीं होगी, वहां के जेई की जिम्मेदारी तय कार्रवाई होगी। कुलभूषण गोयल ने इलेक्ट्रिकल विंग के जेई को निर्देश दिए कि शहर में जहां भी स्ट्रीट लाईट्स खराब है, उनका रिकार्ड बनाकर सभी को एलईडी में बदल दिया जाए। महापौर ने सभी सडक़ों की रिपेयर के टेंडर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों को तुरंत बनवाने के निर्देश दिए। कुलभूषण गोयल ने कहा कि वह कहीं पर भी औचक निरीक्षण करके जांच करेंगे और जहां पर लापरवाही दिखी, वहां के जेई पर कार्रवाई होगी।  

जेई और एपीओ ने अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शहर में इस समय लगभग 80 से अधिक कार्य प्रगति पर हैं। पार्कों के सौंदर्यकरण, पार्कों में जिम लगाने, सडक़ों की रिकारपेटिंग, एलईडी लाइट्स लगाने, टाइलों, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण क कार्य चल रहा है। कुलभूषण गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन में जेई और एपीओ को डोर टू डोर कूड़ा उठाने एवं सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने जेई को सुबह और शाम को मार्केट्स एवं सार्वजनिक स्थानों पर छापा मारकर कूड़ा उठा या नहीं, जांच करने को कहा। महापौर ने बताया कि कुछ दिनों पहले पंचकूला नगर निगम के प्रत्येक जूनियर इंजीनियर/एपीओ को एक-एक वार्ड अलाट किया गया था जोकि अपने-अपने वार्ड में हर विकास कार्य की देखरेख कर रहे हैं। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सभी एपीओ और रेगुलर स्टाफ को अपने-अपने वार्ड में चल रहे कामों को चेक करने का जिम्मा सौंपा गया है। हर माह में एक बार चल रहे कामों का रिव्यू किया जाएगा। महापौर ने बताया कि पंचकूला नगर निगम मौजूदा समय में 50 करोड़ रुपए की लागत से शहर में लगभग 200 कम कर रहा है और इन्हीं कामों में तेजी लाए जाने को लेकर बैठक में उन्होंने सभी जेई और एपीओ को निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, परमजीत कौर भी उपस्थित थे।