370 के बाद पीओके पर भी बड़ा फैंसला लें मोदी व शाह की जोड़ी : शांडिल्य
- शांडिल्य बोले- केंद्र सरकार के 370 के फैंसले पर मोहर लगाकर सुप्रीम कोर्ट ने मील पत्थर कार्य किया
- मोदी और शाह की जोड़ी ने 370 खत्म कर सरदार पटेल व श्याम प्रसाद मुखर्जी की सोच पर पहरा दिया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पीओके को लेकर भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी बड़ा फ़ैंसला लें । देश की जनता मोदी के साथ है । शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 को हटाने के पक्ष में मोहर लगाकर यह साबित किया कि मोदी और शाह का यह फैंसला राष्ट्रहित में था । वीरेश शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त अब मोदी और शाह से उम्मीद करता है कि वह पाकिस्तान ऑक्यूपाईड कश्मीर पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की तरह फैंसला लें । इसके लिए निश्चित तौर पर देश मोदी के साथ खड़ा होगा । उन्होंने कहा यह फैंसला मोदी को 2024 के चुनावों से पहले लेना चाहिए ।
विश्व हिन्दू तख्त अंतरराष्ट्रीय प्रमुख शांडिल्य ने स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि मोदी को देश की जरूरत नहीं बल्कि देश को मोदी की जरुरत है क्योंकि वह राष्ट्र को समर्पित है और शहीदों की सोच पर पहरा दे रहे है । आज मोदी के नेतृत्व में देश सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का टाइगर बनने जा रहा है जो फक्र की बात है । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म कर एक क़ानून एक विधान एक झंडा तो बनाया ही लेकिन जो बात सिर्फ काग़ज़ों तक सीमित थी कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है उसे सही मायने में मोदी व शाह ने चरितार्थ किया है । वीरेश शांडिल्य ने कहा कोई भी अब जम्मू कश्मीर में जाकर चुनाव लड़ सकता है और व्यापार कर सकता है और यह फैंसला लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच पर पहरा दिया था । विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जम्मू कश्मीर में संत सिपाही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का प्रचार करेंगे । देश की सबसे बड़ी अदालत ने अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में जो फैंसला दिया है वह मील पत्थर फैंसला है ।