इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा ऑरल हेल्थ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 नवम्बर :
इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के बैनर तले डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में चिल्ड्रन’ डे वीक सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्कूल की अध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को दांतों को स्वस्थ व सुंदर रखने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुंह एवं दांतों को स्वस्थ बनाए रखने को लेकर एवं इसके प्रति बच्चों में जागरूकता जगाने के उद्देश्य से ड्राइंग व पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉक्टर आई के पंडित ने बच्चों को जागरुक करते हुए बताया कि दांतों में कीड़ा लगने से बचाने के लिए मीठे का सेवन कम से कम मात्रा में करें। डॉक्टर पंडित ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की दातों की बीमारियों व उनके इलाज के बारे में जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय पर किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुँह व दांतो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज मे इसके प्रति जागरूकता पैदा हो सके।
इस अवसर पर स्कूल अध्यापिकाओं को भी इसका महत्व समझाया गया तथा उनको यह भी जानकारी दी गई कि स्कूल समय में बच्चों के दांतों के टूटने व चोट लगने पर किस तरह से उपचार किया जा सकता हैं। इस अवसर पर डॉक्टर नीरज गुगलानी व डॉक्टर मोनिका गुप्ता द्वारा बच्चों को जागरुक करते हुए कहा गया कि छोटी उम्र से ही दांतों का ख्याल रखने से वह जीवन भर अच्छे स्वास्थ्य का भी भरपूर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो बार ब्रश करना दांतो में कीड़ा लगने से मुक्ति दिला सकता है। इस दौरान डीएवी डेंटल कॉलेज के पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग की ओर से फ्री डेंटल चैकअप का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर बच्चों को टूथब्रश व टूथपेस्ट भी वितरित किए गए। डॉ पंडित ने बताया कि डिपार्टमेंट द्वारा नियमित रूप से दूर स्थित पिछड़े इलाकों में इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं ताकि सुविधाओं से वंचित लोग भी मुँह की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें एवं इसके प्रति जागरूक रह सके। चिल्ड्रंस डे के अवसर पर सभी मरीजों व बच्चों को ओरल हाइजीन अवेयरनेस से संबंधित पुस्तिकाएं भी बांटी गई। गौरतलब है कि बच्चों की स्वास्थ्य मुस्कुराहट व बेहतर सेहत के उद्देश्य को लेकर इंडियन सोसाइटी ऑफ़ पेडोडोंटिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री द्वारा देशभर में बाल दिवस के अवसर पर यह सप्ताह मनाया जा रहा है जिससे देश के 45% बच्चों को लाभ हुआ है।