गांव बड़ागढ तथा धनाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा
- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अन्तर्गत 1 दिसम्बर को गांव भूरेवाला व भरेड़ी कलां में होगे कार्यक्रम आयोजित।
- 2 दिसम्बर को गांव बड़ागढ तथा धनाना में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 30 नवम्बर :
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अन्तर्गत 1 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक नारायणगढ़ खण्ड़ के अन्तर्गत आने वाले गांव भूरेवाला के कम्यूनिटी सैंटर में तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक भरेड़ी कलां के ग्राम सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी जहां पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सी जया शारधा ने बताया कि 2 दिसम्बर को शहजादपुर खण्ड़ के गांव बड़ागढ के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक धनाना के कम्यूनिटी सैंटर में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी जहां पर कार्यक्रम आयोजित होगा।
बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अन्तर्गत पूरे जिला में कार्यक्रम आयोजित होगें। जिसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। एक दिन में दो कार्यक्रम आयोजित होगें। इस यात्रा में शामिल एलईडी वैन के द्वारा केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित फिल्म, प्रधानमंत्री का संदेश दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से गांव के लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव सांझा किये जाएगें, प्रगतिशील किसानों से बातचीत, कार्यक्रम में विकसित भारत के बारे में संकल्प शपथ दिलवाई जाएगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के स्टाल व हैल्प डेस्क की भी व्यवस्था होगी। जिससे पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कैम्प भी लगाया जाएगा।