Police Files, Panchkula – 30 November, 2023
झारखण्ड व दिल्ली से बच्चियों को अगवा करनें वाला आरोपी पंचकूला पुलिस नें किया काबू
झारखण्ड व दिल्ली से बच्चियों को अगवा करनें वाला आरोपी पंचकूला पुलिस नें किया काबू*
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में पुलिस एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम के सहयोग से बच्चियों को अगवा करनें वालें आरोपी को काबू करके छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले किया गया । जिस आरोपी की पहचान जसबीर सिह पुत्र अदालत सिंह वासी मीरा बाई चौंक, रुपनगर, रोपड, पंजाब हाल वासी फरीदाबाद हरियाणा के रुप में हुई ।
एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें बताया कि उसके पास 28.11.2023 को थाना तोरवा जिला बिलासपुर झारखण्ड से फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वह दो नाबालिक लडकियों को अगवा करके आया है जिस व्यक्ति की लोकेशन नाडा साहिब पंचकूला की आ रही है जिस बारे एसीपी नें सूचना प्राप्त करके इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को नाडा साहिब लोकेशन की तरफ सर्च करनें हेतु एलर्ट किया गया । जो एसीपी नें डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को लेकर नाडा साहिब की तरफ सर्चिग दो लडकियों सहित एक बुर्जग व्यक्ति पर सदेंह हुआ जिस व्यक्ति काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यक्ति नें अपना फर्जी नाम प्रवीण कुमार बताया जिसके पास दो लडकियो बरामद की गई । जिन लडकियो की फोटो को बिलासपुर झारखण्ड पुलिस को भेजी गई । एसीपी नें दोनो लडकियो को सही सलामत बरामद करके उस व्यक्ति को काबू करके झारखण्ड पुलिस को सूचित किया गया । जो झारखण्ड की पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंचकर दोनो बच्चियो को बरामद व उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके ले गई ।
इसके अलावा एसीपी क्राईम कम्बोज नें बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली रेलवें स्टेशन से 1 ओर बच्चा को अगवा करके लाया हुआ है जिसके खिलाफ नजफगढ़ दिल्ली में मामलां दर्ज है और इसके एक मामला उपरोक्त थाना तोरवा जिला बिलासपुर झारखण्ड में दर्ज है । जिस व्यकित को पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें काबू करके झारखण्ड के हवाले किया गया ।
अवैध शराब की तस्करी में महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस नें कल दिनांक 29.11.2023 को दो अलग अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अम्रित मिश्रा पुत्र अरविंद वासी न्यु ग्रीन वैली गांव घाटीवाला पिन्जोर तथा अवैध शराब की तस्करी में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस महिला आरोपी की पहाचन पुनम वासी देवीशंकर कालौनी टिपरा कालका के रुप में हुई । आरोपी महिला को कालका क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया गया । महिला आरोपी के पास से अवैध 32 क्वार्टर बरामद करके महिला आरोपी के खिलाफ थाना कालका में मामला दर्ज करके महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना पिन्जोर क्षेत्र से अवैध शराब 14 बोतलो सहित अम्रित मिश्रा को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना में पिन्जोर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
सेक्टर -12 ए फ्लाई ओवर पर निर्माण हेतु अगले 9 दिन तक रात के 11 बजे से 6 बजे तक ना गुजरे इस रुट से
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 नवम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात मुकेश कुमार मलहोत्रा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए बताया कि जो यात्री जीरकपुर तरफ से फ्लाई ओवर से पिन्जोर कालका शिमला जाना चाहते है वह दिनांक 01 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक सेक्टर 12-ए फ्लाई ओवर से रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ना गुजरे क्योकि पुल के निर्माणाधीन कार्य को लेकर आपकी पुल के पास रुकना पड सकता है जिसके मध्यनजर आप इस रुट के अलावा अन्य रुट अपनाकर अपनी मन्जिल तक पहुंच सकते है क्योकि रात के समय इस पुल पर निर्माण का कार्य चलेगा जिसके मध्यनजर बीच बीच में ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है जिस सबंध में आपको ट्रैफिक जाम या इंतजार ना करनें पडे हेतु ट्रैफिक एडवाईजरी के माध्यम से अपील की जाती है कि वह दिनांक 01. 12.2023 से लेकर 09.12.2023 तक रात के समय 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ज्यादातर इस रास्ते का उपयोग ना करकें अन्य विकल्प चुनें ।