भारत को जानो प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता में से.16 मॉडल स्कूल की टीमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों में प्रथम स्थान पर रहीं
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर :
भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा प्रांत स्तर की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 12 चण्डीगढ़ में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों की 5 कनिष्ठ तथा 5 वरिष्ठ वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग में टीमों से 7 राउंड में भारत की संस्कृति, धर्म,इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, गौरवशाली भारत इत्यादि विषयों पर प्रश्न पूछे गए। राजकीय आदर्श वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 16 डी,चण्डीगढ़ की दोनों वर्गो ( कनिष्ठ तथा वरिष्ठ ) की टीमें प्रथम स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीमें 10 दिसंबर को अमृतसर में क्षेत्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जसपिंदर सूरी, वित्त सचिव ने पूरी क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन भुपिन्दर कुमार, महासचिव, चण्डीगढ़ प्रान्त ने किया।
इस प्रोग्राम में पीके शर्मा, भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष के अलावा अजय दत्ता, नेशनल चेयरमैन सेवा, सोम नाथ शर्मा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार, राकेश दत्ता संस्कार प्रमुख, स्कूल की प्रधनाचार्य के साथ-साथ भारत विकास परिषद के पाँचों जोन की सभी शाखाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया। पीके शर्मा प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष शाखा, प्रांत, क्षेत्र तथा राष्ट्रीय चार स्तरों में करवाई जाती है जिसमें लगभग 5000 हजार स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेते हैं।