नशा मुक्त चण्डीगढ़ बनाने को हर युवा तक पहुंचेंगे : संजीव राणा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

विश्व का सबसे युवा देश भारत है और युवाओं की यह ताकत अब दूसरों को खटकने लगी है जिस कारण दुश्मन देश  युवाओं को निशाना बनाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। यह बात कर्तव्यनिष्ठ संस्था के संयोजक संजीव राणा ने कही।

यूटी गेस्ट हाउस में संस्था की नशा मुक्त चण्डीगढ़ कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि जिन्हें हम नशा तस्कर कहते हैं, वे असल में आतंकवादी है। सरहद पार से अपने आकाओं के संपर्क में आकर यह तस्कर बड़ा खेल कर रहे हैं।

संजीव ने बताया कि बैठक में चण्डीगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया जिसके तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साथ ही जो युवा नशे के चंगुल में फंस चुके हैं उन्हें भी इससे बाहर लाने के लिए काउंसलिंग की जाएगी। उनसे नफरत करने की बजाय और समाज से अलग-थलग न करके जोड़ा जाएगा जिससे वह अपनेपन का भाव महसूस कर वापस समाज के मुख्य धारा में लौट सकें।