चौ. भजन लाल के सिद्धांतों पर ही जीवन भर राजनीति व जनसेवा करूंगा : चंद्रमोहन
पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने अनिल चाट की दुकान पर खाई मक्की की रोटी व साग
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 28 नवम्बर :
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे व कालका से लगातार चार बार विधायक व हरियाणा सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन ने कहा कि उनके राजनीतिक गुरू उनके पिता भजन लाल थे और अपने पिता भजन लाल के सिद्धांतों व सोच पर ही चल रहे हैं। उपरोक्त शब्द आज जग्गी सिटी सेंटर में स्थित अनिल चाट की दुकान पर अपने परम पारिवारिक सदस्य एवं विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य के संग साग, मक्की की रोटी व लस्सी का लुफ्त लिया और वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि जब वह पहली बार 1993 में कालका से उप चुनाव जीते थे उस वक्त उनके पिता भजन लाल मुख्यमंत्री थे उन्होंने एक ही बात सिखाई थी कि राजनीति में सभी का सम्मान करना है, छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चलना है और नर सेवा को ही नारायण सेवा समझना है और तीन दशकों से वह अपने पिता के सिद्धांत पर चल रहे हैं। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने अखबारों में पढ़ा कि हरियाणा के 538 लड़कियों के सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं है यह किस तरह का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान है यही नहीं हरियाणा के 1047 सरकारी स्कूलों में लड़कों के लिए भी शौचालय नहीं है जिसपर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को 5 लाख का जुर्माना किया है हरियाणा के शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में हमारे सेना के अधिकारी व जवान शहीद हो रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि वैसे तो आतंकवाद मात्र भारत की नहीं बल्कि विश्व की समस्या है और मोदी को आतंकवाद के मुद्दे पर तमाम राजनीतिक पार्टियों को एक मंच पर इकट्ठा करना चाहिए क्योंकि संविधान से बड़ा कोई धर्म नहीं।