5 राज्यों में बनेगी काँग्रेस पार्टी की सरकार : कुमारी सैलजा 

  • लोगों के जख्म पर मरहम लगाने की बजाय जख्म कुरेदने में लगी भाजपा सरकार कुमारी सैलजा 
  • जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कम आर्थिक सहायता देना गलत : कुमारी सैलजा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 नवम्बर  :

यमुनानगर जिले के काँग्रेस कार्यकर्ताओं की मृत्यु पर उनके घर परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए सदस्य काँग्रेस कार्यसमिति (CWC) एवं अखिल भारतीय काँग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  कुमारी सैलजा पहुंची।  जिला यमुना नगर के काँग्रेस नेता स्वर्गीय पूर्ण चन्द भाटिया के निधन पर उनके पुत्र सूरज भाटिया छछरौली के निवास स्थान पर परिजनों को ढांढस बंधाया , दर्शन खेड़ा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया , काँग्रेस नेता स्वर्गीय गेंदा राम आर्य के परिवार को महावीर कालोनी यमुनानगर ढांढस बंधाया , शास्त्री कालोनी काँग्रेस नेता ओमप्रकाश विज के परिजनों को ढांढस बंधाया , पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके उपरांत प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को  जहरीली शराब से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता के नाम पर जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए व सरकार को उनके परिजनों के जख्म कुरेदने से बाज आना चाहिए और उनके माता पिता व बच्चों के गुजारे के लिए  उचित आर्थिक सहायता देनी चाहिए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि 5 राज्यों में काँग्रेस के चुनाव कार्यक्रम के जवाब में उन्होंने कहा 5 राज्यों में काँग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही ।

उन्होंने कहा हमारे नेता राहुल गाँधी  की भारत जोड़ो यात्रा से लोगों में जागरूकता आयी है लोगों का विश्वास और भरोसा काँग्रेस पार्टी में है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे भी हर मोर्चे पर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता आपस मे मिलकर काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। बेटियों की शिक्षा पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा सरकार केवल खोखले स्लोगन लिखने मात्र तक सीमित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केवल दिखावा । स्कूलों में बेटियों की सुरक्षा व स्कूलों की सफाई व शिक्षा की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है और हाईकोर्ट ने भी कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मामले में सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता को काँग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर चलना है राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए पार्टी की मजबूती के लिए निरन्तर कार्य करता है जल्दी ही 10 लोकसभा क्षेत्रों में राहुल गाँधी जी व मालिककार्जुन खड़गे जी का सन्देश लेकर जनता के बीच जाएँगे।

इस मौके पर विधायक रेणु बाला , पूर्व मंत्री अकरम खान , पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी , निलय सैनी ,कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ,पूर्व प्रत्याशी सुरेश ढांडा, वेद महरमपुर ,राजिन्दर वाल्मीकि ,  पूर्व प्रवक्ता राय सिंह,पवन चोपड़ा , यश अरोड़ा ,  राजेश शर्मा ,विक्रम सैनी , दवेंद्र पार्षद , मोहन वर्मा , मनोज जयरामपुर , विनय काम्बोज पार्षद ,  मेम सिंह दहिया , महिंद्र हरतोल,आनन्द जैन , सचिन शर्मा , राजकुमार काम्बोज ,अशोक पूर्व जिला पार्षद , नरवैल जिला पार्षद ,अमरजीत कोहली पूर्व पार्षद ,  नरेश वाल्मीकि ,संदीप चौधरी , रिंकू मालिमाजरा , दीप सुघ ,हरपाल सूढल ,रविंदर सिंह बबलू ,मोनिका डूमरा,जिला परिषद सदस्य भानू बतरा ,उषा कुमार , हरबंस सिंह बाली , मधु चौधरी ,संध्या शर्मा , विकास , आरिफ गढ़ी ,कुलप्रीत सिंह , रमेश चौधरी ,  राहुल , वसीम दाउदी, अमनदीप सिंह ,दलजीत भल्ला , दवेंद्र लक्की पार्षद , दिनेश डूमरा,युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , विपिन काम्बोज नयागांव , मुकेश पाल ,केसर सिंह सन्धु , अली अहमद चिट्टा ,राधेश्याम शर्मा , हार्दिक सखूजा मुकेश भगत , पंकज शुक्ला, अभिषेक त्यागी ,रणधीर भोगपुर ,  सन्नी सबलपुर ,अजय जोगी , मोनू नगला ,सुदेश , पलविंदर मनप्रीत सिंह लवली आदि मौजूद रहे।