विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने गढ़वाली मंदिर महावीर कॉलोनी में 50 चिरायु आयुष्मान कार्ड वितरित किए
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 नवम्बर :
भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए चिरायु योजना हरियाणा की शुरुआत की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में चिरायु योजना हरियाणा का संचालन किया जा रहा है,आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गढ़वाली मंदिर महावीर कॉलोनी में पहुंचकर योग्य पात्र लोगों को 50 चिरायु कार्ड वितरित किए, चिरायु योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उपचार संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्च हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में दिव्यांग का इलाज भी सम्मिलित किया गया है। भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा राज्य के उन सभी जरूरतमंद परिवारों को इस योजना में आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस योजना के माध्यम से राज्य के लाखों परिवारों को बीमारी की स्थिति में इलाज पर आने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिलेगी। चिरायु योजना हरियाणा का लाभ सवा करोड़ लोगों को प्राप्त होगा। जिसका मतलब है हरियाणा की 50% जनता को इस योजना का फायदा पहुंचेगा।
इस दौरान मुकेश शर्मा,करनेश शर्मा,संजीव गोंदी, नितीश दुआ, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।