खेल गतिविधियां शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य  बेहतर रखने में सहायक : डॉ रजनी सहगल

एशियन गेम्स पदक विजेता परमिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को वार्षिक – खेलोत्सव में मेडल दें कर किया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 नवम्बर  :

सेंट  लारेन्स इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड , जगाधरी में  वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के  दिशा निर्देशन में धूमधाम से संपन्न हुआ I कार्यक्रम का शुभारम्भ  चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल, नमन सहगल व् स्वरांजलि सहगल  ने दीप प्रज्वलित करके किया । चारो हाउस – विंध्या हाउस , नीलगिरि हाउस, हिमालय हाउस और शिवालिक हाउस के विद्यार्थियों ने परेड करते हुए सलामी दी ।  नमन सहगल  ने मशाल प्रज्ज्वलित  करके  चारो हाउस  के कप्तान और वाईस कप्तान को शुभकामनायें दी । विद्यार्थियों  ने अलग-अलग खेलों में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाया। खेल गतिविधियों  के साथ-साथ विद्याथियों द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में रोइंग में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी परमिंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यातिथि का सम्मानस्वरूप शाल, पुष्पगुच्छ व् स्मृति चिन्ह भेटकर परंपरागत स्वागत किया गया।  मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए खेलों के साथ जुड़े रहने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के बारे में बताते हुए कहा कि परमिंदर सिंह ने रोइंग में महारत अपने पिता और कोच इंद्रपाल सिंह से हासिल की है और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को परमिंदर सिंह के जीवन से सीख लेने बारे प्रेरित करते हुए बताया कि खेलों का जीवन में अहम रोल है जिससे शारीरिक दक्षता के साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।  बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है।

मुख्यातिथि व् प्रबंधन समिति द्वारा विजयी विद्यार्थियों को मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। खेल प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन के आधार पर विन्ध्या  हाउस को विजेता घोषित किया गया और विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता ट्रॉफी हिमालय हाउस को दी गई। प्रिंसिपल  द्वारा जीत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  बधाई दी गयी और हारने वाले  विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, स्वप्रांश,  ब्रह्मकान्ति  ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल, लिली मेरी, संदीप शर्मा, डिंपल,  प्रीतम और गौरव  एवं  शिक्षक उपस्थित रहे।