मानव सेवा में किया गया प्रत्येक कार्य सरहानीय होता है : डॉ अनिल अग्रवाल
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर :
मदर मेरी चेरिटी होम संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत आज 50वां मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प डॉ विजय दहिया पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना नगर के मार्गदर्शन में दहिया भवन, नज़दीक राम पूरा चौकी,मुंडा माज़रा यमुना नगर मे आयोजित भगवान वाल्मीकि धर्मशाला, वार्ड नम्बर 11, गधौली कॉलोनी, नजदीक चिट्टा मंदिर यमुना नगर में संस्था की अद्यक्षा खुशी, डायरेक्टर विक्रम सिंह, व सरदार बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें गुलाटी हॉस्पिटल अम्बाला शहर के डॉ अजय गुलाटी की निगरानी में डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का चैकअप व स्वास्थ्य का चेकअप किया गया और जरूरत मन्द मरीजों को दवाइयां ओर चश्मे भी मुफ्त दिए गए। कैम्प का शुभारंभ डॉ अनिल अग्रवाल समाज सेवी व सुप्रसिद्ध सर्जन द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि इस तरह के फ्री कैम्प लगाना संस्था का सराहनीय कार्य है क्योंकि बिना आँखों की रोशनी के इंसान का जीवन नरक के समान है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा में किया गया प्रत्येक कार्य सराहनीय होता है। कैम्प में गुलाटी हॉस्पिटल से डॉ सरिता गुलाटी, विघ्नेश हॉस्पिटल से डॉ मनीष गोयल, जे एन कपूर डी ए वी डेंटल कॉलेज के द्वारा मरीजों के दांतों का चेकअप, कल्याण ट्रस्ट की ओर से शुगर टेस्ट किया गया, हर मैदान फतेह की ओर से मरीजों को चश्में दिये गए। कैम्प में 350 मरीज़ो का चेकअप कर मुफ़्त दवाइयां दी गई। कैम्प में 8 मरीजों के आँखों का ऑपरेशन के लिए अम्बाला गुलाटी हॉस्पिटल में मुफ़्त भेजा गया। कैम्प में नीलम बंसल , ऐश्वर्या कौशिक, मेयर हाउस से दिनेश जैन ,डॉ शिव कुमार योगाचार्य आदि उपस्थित थे।