वार्षिक समारोह में विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के मिश्रण के रूप में भारत के सार को प्रतिबिंबित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 नवम्बर  :

स्ट्रॉबेरी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, जीरकपुर ने अपना वार्षिक समारोह मनाया जिसमें सीआरपीएफ कमांडेंट विशाल कंडवाल और पंजाब विश्वविद्यालय (सांख्यिकी विभाग) के एचओडी डॉ. सुरेश कुमार शर्मा व डीआर पाहवा और सोनिया पाहवा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद रहे जिनका स्वागत  चेयरमैन सुनील चड्ढा, निदेशक प्रिंसिपल श्रीमती कमल चड्ढा, निदेशक ऋषभ चड्ढा ज्योति खन्ना, प्रिंसिपल ज्योति अहलावत और शशि कोहली आदि ने किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्ट्रॉबेरी सिम्फनी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ताइक्वांडो एक्ट के साथ अंग्रेजी और हिंदी में नाटकों ने भी सभी का दिल जीत लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, लय और नृत्य के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के मिश्रण के रूप में भारत के सार को प्रतिबिंबित किया।

शो के समापन पर नचदा पंजाब के जोशीले लोकगीत भांगड़ा की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम अपने चरम पर पहुंच गया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट निदेशक प्रिंसिपल श्रीमती कमल चड्ढा द्वारा पढ़ी गई।