जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा बलराज गुप्ता मेमोरियल सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट आयोजित
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 नवम्बर :
जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सातवाँ बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़ टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एडविन बैटरीज के एम डी संजीव गुप्ता मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडविन बैटरीज के निदेशक राजीव गुप्ता मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के उभरते टेनिस खिलाड़ी उदित कंबोज को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर कर्ण बिन्दलिश ने बताया कि हाल ही में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उदित ने लॉन टेनिस में कांस्य पदक जीत कर हरियाणा और यमुनानगर का नाम रोशन किया है। टूर्नामेंट के को-डायरेक्टर गौरव ओबरॉय ने कहा कि उदित ने अब भारत के टॉप 20 टेनिस खिलाड़ियों में अपना नाम शामिल कर लिया है और बहुत जल्द वो विश्व स्तरीय टेनिस प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन करेगा। जेवाईटीए के उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 150 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल इस टूर्नामेंट का स्तर बढ़ रहा है और पूरे भारत के कोने कोने से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं।
मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में युगल मुक़ाबले खेले जाएँगे जिस में एक टीम के दोनों खिलाड़ियों की उम्र का जोड़ 70+, 80+, 100+ और 120+ होना चाहिए।
फाइनल मुक़ाबलों की 70+ आयु वर्ग में यमुनानगर के शिखर गढ़ और रोहन गढ़ भाइयों की जोड़ी ने देहरादून के वीजेंद्र चौहान और लोकेश चुग को 8-6 से हराया। 80+ आयु वर्ग में प्रदीप पंत और तुषार शर्मा की जोड़ी ने जगजीत सिंह और बालकिशन भाटिया की जोड़ी को 8-1 से पराजित किया। 100+ आयु वर्ग में तुषार शर्मा और चन्द्र भूषण की जोड़ी ने पवन जैन और प्रदीप पंत की जोड़ी को 8-6 से पराजित किया। 120+ आयु वर्ग में पवन जैन और चंद्रभूषण की जोड़ी ने राज गोयल और मनीष अग्रवाल को 8-0 से हराया ।
मौक़े पर वरुण गर्ग, राहुल विज, विभोर पहुजा, राज चावला, दीपक सोन्धी, महाराष्ट्र से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आप्टे, डॉ शिवेंद्र सिंह, जगमीत सिंह, अदीप सिंह, डॉ अनुपम चौपाल, गुरविंदर सिंह, रोहित नंदा, नमेश मित्तल, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आशीष गर्ग, रमन पहुजा, शिवम् सिंगला, डॉ राजेश मग्गो, दर्शन लाल मारिया आदि मौजूद रहे।