वर्ल्ड कप फ़ाइनल की सेलिब्रेशन पर रोक लगाने वाले आदेशों को चंडीगढ़ प्रशासन ने लिया वापिस
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल-रविवार- को अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल मैच को लेकर जारी किए गए आदेशों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया है। शहर में हर तरह के सेलिब्रेशन पर रोक लगाने वाले आदेश प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर वापस ले लिए हैं। चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से शनिवार दोपहर में जारी नए आदेशों के मुताबिक, अब शहर में किसी भी सार्वजनिक जगह पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखे और दिखाए जा सकेंगे। ये ओपन स्क्रीन लगाने के लिए शनिवार शाम 7 बजे तक चंडीगढ़ के डीसी ऑफिस में परमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
इसके अलावा चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने फाइनल मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद म्यूजिक सिस्टम बजाकर सेलिब्रेट करने पर लगाई गई रोक भी वापस ले ली है। डीसी के नए आदेशों के मुताबिक, अब चंडीगढ़ में नॉयज पॉल्यूशन रूल-2000 के तहत डीजे, ढोल, ड्रम और कार म्यूजिक सिस्टम आदि बजाए जा सकेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लगी स्क्रीन पर रात 10 बजे के बाद भी नॉर्मल आवाज के साथ मैच देखे और दिखाए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ प्रशासन ने फाइनल मैच को लेकर शहर में रविवार के दिन एक तरह से आंशिक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए थे। उन आदेशों के मुताबिक, शहर में किसी भी सार्वजनिक जगह ओपन स्क्रीन लगाकर मैच दिखाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यही नहीं, किसी भी तरह का म्यूजिक बजाने पर भी बैन लगा दिया गया था। इन अदेशों के बाद चंडीगढ़ प्रशासन की चौतरफा आलोचना हो रही थी। इसके बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने महज 24 घंटे के अंदर ये आदेश वापस ले लिए।
हम भारत में हैं या पाकिस्तान
में सोशल मीडिया पर विशाल नाम के एक यूजर ने अपनी पोस्ट डालते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध किया था। उन्होंने लिखा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने पर इतने प्रतिबंध लगा दिए हैं कि समझ नहीं आ रहा कि वह भारत में है या पाकिस्तान में रह रहे हैं।
इसी प्रकार एक दूसरे यूजर रवि रावत ने लिखा है कि चंडीगढ़ पुलिस के इस फैसले का विरोध होना चाहिए। अगर भारत क्रिकेट मैच जीतती है तो भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे। हम हमारे ही देश में देश की क्रिकेट टीम की जीतने की खुशी क्यों नहीं बना सकते हैं। प्रशासन को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए।
उधर शनिवार को नए आदेशों के साथ-साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने भारतीय क्रिकेट टीम और चंडीगढ़ के लोगों को वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही कहा कि आज और कल रविवार के दिन जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय खुला रहेगा। जो लोग ओपन स्क्रीन वगैरह लगाने के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें नियमानुसार अनुमति दी जाएगी।