कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनी जन समस्याएं
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 नवम्बर :
कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को देर सायं जगाधरी स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी में जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जगाधरी शहर से विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर लोग कैबिनेट मंत्री के समक्ष पहुंचे थे। इस मौके पर जो भी समस्याएं उनके समक्ष रखी गई उनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वही कुछ शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के किसी भी कार्य में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014 से लगातार महात्मा गांधी के ग्राम्य विकास के बिना स्वराज की कल्पना नहीं की जा सकती के मूलमंत्र पर चलते हुए ग्राम विकास की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। इससे न केवल गांवों में विकास की तस्वीर बदली है बल्कि शहरों जैसी सुविधाएं मिली हैं। लाल डोरा खत्म करने के लिए आरंभ की गई स्वामित्व योजना भी लोगों को खूब रास आ रही है। जिन मकानों में लोग वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन उनके कभी मालिक नहीं बन पाए, आज मनोहर सरकार ने उन्हें 80 रुपये में रजिस्ट्री देकर मकानों का मालिकाना हक दिया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना की परिकल्पना की थी तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना को पूरे देश में लागू करने की घोषणा कर सकते हैं। आज प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत हरियाणा के 6260 गांवों में लाल डोरे के भीतर 25.17 लाख प्रॉपर्टी कार्ड बनाये गए हैं।
इस मौके पर जगाधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल , भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, आइटी सेल जगाधरी के अध्यक्ष पीयूष गोगियान, सुनील तेलीपुरा,नरेंद्र कुमार,पंकज मंगला,प्रदीप गोयल,नरेंद्र जड़ोंदी,कपिल मित्तल , राहुल गढ़ी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।