सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने छट पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का किया निरीक्षण

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16  नवम्बर  :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने यमुना नहर पर छठ पूजा की तैयारियों को लेकर ग्रे पेलिकन से चिट्टा मंदिर रॉड तक के घाटों का निरीक्षण किया , निरीक्षण में उन्होंने घाटों की साफ़ सफ़ाई, वहां पर लाइट की उचित व्यवस्था,वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि छट पूजा उत्सव के दौरान शरारती व अराजकता फैलाने वाले हुड़दंगियों पर साथ के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे श्रद्धालु आसानी से पूजा अर्चना कर सके,पूजा स्थल पर अग्निशामक वाहन की तैनाती को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिये, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छट पूजा का त्योहार जिला यमुनानगर सहित पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, यमुनानगर औधोगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं, यहां पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,आसाम आदि से लोगों ने आकर अपने व्यापार व उधोग स्थापित किए हैं,छट पूजा को अब सभी लोग मिल-जुलकर मनाते हैं, हरियाणा भाजपा सरकार सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलते हुए हर जाति वर्ग के त्यौहारों को मनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवा रही हैं, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि छठ पूजा बनाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी कठिनाई पेश नहीं आने दी जाएगी, श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए हर समय उनके लिए उपलब्ध रहेंगे

इस दौरान मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रधान पवन प्रताप,मंडल महामंत्री अमन सग्गड़,प्रशासन के अधिकारी, नितीश दुआ, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।