सुनसान क्षेत्र में लाइटें इंस्टॉल होने व पुलिस गश्त बढ़ने से राम दरबार निवासियों को राहत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 नवम्बर  :

वार्ड नं. 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने राम दरबार में इंडस्ट्रियल एरिया, फेस -2 से रामदरबार आते हुए गैस एजेंसियों के गोदामों के पास स्थित रेलवे पुल वाले क्षेत्र में नई लाईटें इन्स्टॉल करवाईं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी हैं। नेहा मुसावत ने बताया कि इस एरिया में काफी अंधेरा रहता था जिसके कारण स्नेचिंग एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी घटनाएं आम हो गई थी। इसे लेकर इलेक्ट्रिक विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां पर नई लाइटें इंस्टॉल करवाने और एरिया थाना प्रभारी राम रतन से पुलिस गश्त बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि अब यहाँ रोशनी का प्रबंध हो जाने व पुलिस गश्त होने से असामाजिक तत्व यहां खड़े नहीं होते, इससे आम जन सुरक्षित महसूस कर रहें हैं आजकल जल्दी अंधेरा होने पर भी लोग आराम से घर पहुंच पा रहे हैं।