फाउंडेशन ने गोवर्धन पूजन पर लगाया भंडारा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 नवम्बर  :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने गोवर्धन पूजन के उपलक्ष्य पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 86वें भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सेन, सोनम, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने गोवर्धन पूजन दिवस पर अपने विचार साझा कर इसके महत्व पर प्रकाश डाला और इस सुअवसर पर अन्न दान के महत्व के प्रति जागरूक किया। रूंगटा  ने बताया कि हिन्दुओं का प्रत्येक पर्व भगवान से जुड़ा होता है जो भगवान के पूजन के अलावा मानवता व कल्याण के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि अन्न दान सर्वोत्तम दान है किसी मानव की भूख को शांत करना, उसको जीवन देने  जैसा होता है।