बीरेंद्र सिंह अनुभवी नेता, पार्टी उनकी सलाह को हल्के में नहीं लेती : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री बोले, -नायब सैनी के नेतृत्व को मजबूत करके हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे भाजपा सरकार-

हिसार/पवन सैनी

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बलबूते पर वर्ष 2024 में तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।
कैप्टन अभिमन्यु वीरवार को हिसार में पीएलए स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंधु, अजय जांगड़ा व विजय बाली सहित अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित थे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के नेतृत्व में विश्वभर में भारती की पहली ऐसी सरकार है, जिसने जनकल्याण की इतनी योजनाएं लागू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याण की सोच रखते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने, किसानों को सम्मान निधि देने सहित कई ऐसी योजनाएं लागू की है।  कैप्टन अभिमन्यु ने नायब सैनी के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि वे अनुभवी नेता है और कई पदों पर कार्य करते हुए प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचे हैं। हमारी पूरी टीम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और पार्टी की मजबूती में साथ देते हुए हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अपना पूरा सहयोग देगी। पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा चार डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल में जवाब में उन्होंने कहा कि इस बयान में बौखलाहट है और उन्होंने मान लिया है कि  अब सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा। अब से पहले तो वे दुर्योधन की तरह किसी को  सुई की नोंक के बराबर हिस्सा देने को भी तैयार नहीं थे। पार्टी नेता बीरेन्द्र सिंह द्वारा जजपा से गठबंधन तोड़ने की सलाह बारे पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि चौ. बीरेन्द्र सिंह अनुभवी नेता है और पार्टी उनकी सलाह को हल्के में नहीं लेती। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि यह पार्टी संगठन की मर्जी है कि किसको मैदान में उतरने का आदेश दिया जाता है लेकिन कमल के फूल के रूप में हमारा एक—एक उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार है।

नारनौंद में करवाए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वहां की जनता ने वर्ष 2014 में उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा तो हमने अपनी ड्यूटी समझते हुए वहां पर कार्य करवाए। फिर भी हम समझते हैं कि वहां पर बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हमारा प्रयास है कि नारनौंद को वो स्थान मिले, जिसका नारनौंद हकदार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा को गैर जाट व कांग्रेस को जाटों की पार्टी बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वास्तव में जातिवाद की बात करने वाले लोग ही देश के दुश्मन, समाज के दुश्मन व लोकतंत्र के दुश्मन है। हम हमेशा, जातिवाद की राजनीति के खिलाफ रहे हैं।