देश-विदेश में विश्व हिन्दू तख्त के माध्यम से सनातन को करूँगा मजबूत: स्वामी विकास दास 

  • महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को शांडिल्य ने दी विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी  
  • शांडिल्य बोले: स्वामी विकास दास महाराज की नियुक्ति से विश्व हिन्दू तख्त होगा मजबूत एवं सनातन संस्कृति का होगा प्रचार  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 07नवम्बर  :

देश-विदेश में सनातन को पिछले लंबे समय से मजबूत कर रहे वैष्णव अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने तख्त का अंतर्राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया एवं इसके साथ ही उन्हें पंजाब,चंडीगढ़,हिमाचल,दिल्ली,उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया । शांडिल्य ने महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज को यह अहम् जिम्मेवारी उनके मोहड़ा स्थित आश्रम में दी और उन्हें कई संतों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र शांडिल्य ने सौंपा l शांडिल्य ने कहा महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज की नियुक्ति से निश्चित तौर पर जहाँ विश्व हिन्दू तख्त को बल मिलेगा वहीं पूरे विश्व में स्वामी विकास दास विश्व हिन्दू तख्त की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से सौठी धाम बहादुरगढ़ से स्वामी सूर्यनाथ, जींद से कुलदीपनंद ब्रह्मचारी, पंजाब से आए स्वामी अमर दास, बाबा राजपुरी डेरा से स्वामी नरेश पुरी, अग्नि अखाडा, विद्यानंद ब्रह्मचारी, स्वामी राजेश्वरनंद, वृन्दावन से रमणीक कृष्ण शास्त्री, हरिद्वार से हेमा नंद, कुरुक्षेत्र से मठमंहत विश्वकर्मा नंद, हरिद्वार से महंत गोपाल दास जी, हिसार से महंत सच्चिदानन्द समेत भारी तादाद में संत समाज मौजूद रहा l 

महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास महाराज ने वीरेश शांडिल्य का उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति देने पर आभार जताया और कहा कि सनातन के लिए वह खून के अंतिम कतरे तक काम करते रहेंगे । उन्होंने कहा वह उस अखाड़े से आते है जिस अखाड़े ने श्री राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई और श्री राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख स्वामी नृत्य गोपाल दास के वह शिष्य है और उन्होंने ही विश्व हिन्दू तख्त का अयोध्या की पावन धरती पर विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन किया था । स्वामी विकास दास महाराज ने कहा वह वीरेश शांडिल्य के साथ देश-विदेश का दौरा कर सनातन को मजबूत करने के लिए जोरदार मुहिम छड़ेंगे और घर-घर जाकर सनातनियों को विश्व हिन्दू तख्त के साथ जोड़ेंगे । उन्होंने कहा की उनके गुरुदेव 1008 ब्रह्मलीन सत्यनारायण दास जी महाराज (भाखड़ा वाले) ने एक ही शिक्षा एवं मूलमंत्र दिया था कि राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं और राष्ट्र के बाद सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं जब भी इन दोनों पर कोई विपदा आयें तो प्राणों की आहुति से भी पीछे नहीं हटना । 

वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हर सनातनी अपने बच्चों मे यह आदत जरूर डाले कि उन्हें मंदिर लेकर जाइये, तिलक लगाने की आदत डालें,देवी देवताओं की कहानियां सुनायें, संकट आएं तो नारायण नारायण बोलें, गलती होने पर हे राम बोलने की आदत डालें, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व महामृत्युन्ज्य मंत्र आदि याद करायें, अकबर, हुमांयू, सिकन्दर के बदले सनातनी शूरवीरों की कहानियां सुनायें और युवा पीढ़ी को जानकारी दें ताकि सनातन पूरे विश्व में मजबूत हो सकें । 

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु अब सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम करेगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा और हिन्दू मंदिरों का कब्जा सरकारों से मुक्त करवाने के लिए भी जल्द मुहिम छेड़ी जाएगी और जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसमे देश में सनातनी को कोई भी समस्या होगी वह उसपर कॉल करेगा तो 30 मिनट के अंदर परेशानी का हल किया जाएगा । वहीं शांडिल्य ने कहा आने वाले दिनों में भारत के प्रमुख संतो को भी विश्व हिन्दू तख्त में अंतर्राष्ट्रीय पदों पर नियुक्ति दी जाएगी । शांडिल्य ने एलान किया कि 31 मार्च 2023 तक विश्व हिन्दू तख़्त में देशभर से 1 लाख एक्टिव सदस्य नियुक्त किए जायेंगे ।